Haryana CET 2022: हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक रीओपन, अब 8 जुलाई तक करें आवेदन

Haryana CET 2022: हरियाणा कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से एक्टिव कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत 26000 के करीब खाली पदों पर भर्तियां होनी हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और अबतक आवदेन नहीं किया है वे 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 1:34 PM

Haryana CET 2022: हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Haryana CET 2022) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ दी गई और लिंक दोबारा रीओपन कर दिया गया है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किये गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो हरियाणा एसएससी भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और अबतक आवेदन नहीं किया है तो वे एचएसएससी (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हरियाणा एसएससी (Haryana SSC) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में कुल 26 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के लिए 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट्स उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

Haryana cet 2022: ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के तहत अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट www.onetimeregn.haryana.gov.in पर जाना होगा.

हरियाणा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Haryana cet 2022: कैसे अप्लाई करें

स्टेप1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘एचएसएससी सीईटी पंजीकरण’ (‘HSSC CET registration’) पर क्लिक करें

स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन करें फिर आवेदन पत्र भरें.

स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स भरें, डाक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें.

स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 6: आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रखें.

Also Read: BPSC Exam Calendar 2022: बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 67वीं परीक्षा अगस्त में
Haryana CET 2022: अप्लाई करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई

हरियाणा सीईटी (Haryana SSC CET 2022) के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख अब 8 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है. वहीं रिजस्टर कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2022 तक है.

Haryana CET 2022: ग्रुप सी के तहत 26000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

हरियाणा सीईटी भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी के करीब 26,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. वैसे कैंडिडेट्स जो हरियाणा सीईटी परीक्षा पास कर लेते हैं वे राज्य के डिफरेंट बोर्ड्स, कॉरपोरेशन्स, डिपार्टमेंट्स और यूनिवर्सिटीज के विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version