10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED में अधिकारी बनने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत, जानें क्या है प्रक्रिया

अगर आप भी ED में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे इस नौकरी के लिए योग्यता, और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

बीते कुछ सालों में एक ऐसा शब्द है जो हमेशा काफी सुर्खियों में रहा है और वो शब्द है ईडी यानि कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट जिसे कई लोग प्रवर्तन निदेशालय के नाम से भी जानते हैं. हमने अक्सर ये देखा है कि ईडी हमारे देश से भ्रष्टाचार को हटाने के लिए एक निरंतर प्रयास कर रही है और काफी हद तक सफल भी रही है, ऐसे में अगर आप भी ईडी में ऑफिसर बनने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको बताएंगे इस नौकरी को पाने के लिए आपको क्या योग्यता की जरूरत है और साथ ही इसके चयन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें.

ED में ऑफिसर बनने के लिए योग्यता

ED यानि कि प्रवर्तन निदेशालय में ऑफिसर बनने के लिए आपके पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री होनी अनिवार्य है, बात करें अगर उम्र सीमा की तो न्यूनतम उम्र सीमा है 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा है 27 से 30 साल, बता दें कि अधिकतम उम्र सीमा कई बार पदों के अनुसार भी निर्धारित होती हैं. हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों को लिए खास छूट दी जाती है.

ED Officer को कितनी मिलती है सैलरी?

प्रवर्तन अधिकारियों को सातवें पे ग्रेड के अनुसार उनका वेतन मिलता है. बता दें कि वर्तमान में एक ईडी ऑफिसर की सैलरी 44,990 रुपए प्रति माह से लेकर 1,42,400 रुपए प्रति माह तक होती है.

ED Officer बनने के लिए क्या है चयन प्रक्रिया?

ED ऑफिस यानि प्रवर्तन निदेशालय में ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले एसएससी के सीजीएल परीक्षा में शामिल होना होगा जो कि एसएससी द्वारा हर साल कराया जाता है, इसके बाद इस परीक्षा में दो टेस्ट होंगे टियर 1 और टियर 2 जो कि कंप्यूटर बेस्ड होंगे, जो उम्मीदवार दोनों ही परीक्षाओं में सफल होंगे उन्हें टियर 3 में लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा, इसके बाद टियर 4 में डाटा एंट्री की परीक्षा होती है, इसके बाद सभी 4 टियर के परीक्षाओं में प्रदर्शन के अनुसार एक फाइनल लिस्ट बनाई जाती है, और लिए में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल होता है उन्हें रैंक अनुसार ईडी में नौकरी हासिल होती है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार में नौकरियों की बाढ़, 22 जुलाई को इस शहर में लगेगा जॉब कैंप

देखें ये वीडियो:

Also Read: Sarkari Naukri In Jharkhand: झारखंड में 12वीं पास लोगों के लिए 864 पदों पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Also Read: Sarkari Naukri: SBI में 1040 पदों के लिए आवेदन शुरू, 60 लाख तक होगी सालाना सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें