आरपीएफ का गठन रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए हुआ था. अब उसे कुछ और कानूनी अधिकार मिल गए हैं. आरपीएफ की पूरी कार्यप्रणाली में सब इंस्पेक्टर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.
सब इंस्पेक्टर के दायित्व क्या-क्या हैं?
आज कल के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिले. इसमें एक अच्छे वेतन के साथ-साथ लक्जरी सुविधाएं भी उपलब्ध हों. ऐसे में आज हम एक ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहा हैं, जहां न सिर्फ सैलरी अच्छी मिले बल्कि सुविधाएं भी बहुत हों. जी हां, हम बात कर रहे हैं रेलवे में सब इंस्पेक्टर अधिकारी के बारे में, अगर आप ग्रेजुएट हैं और फिजिकली फिट भी हैं तो आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर का पद आपके लिए ही है. किसी भी वर्दी की एक अलग शान होती है. चाहे वह सेना की हो, पुलिस की हो या अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बल. हर बल में सब इंस्पेक्टर एक ऐसी पोस्ट है, जो कागज में ऑफिसर तो नहीं है लेकिन ताकत किसी ऑफिसर से कम भी नहीं है.
ALSO READ : CLAT क्या है? सिलेबस , परीक्षा पैटर्न, योग्यता और सेलेक्शन से जुड़े सब कुछ देखें
RPF सब इंस्पेक्टर एक फील्ड जॉब है. जहां आपको रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही रेलवे के अन्य विभागों के साथ सहयोग के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है. सब इंस्पेक्टर को जीआरपी के साथ भी समन्वय बैठाना पड़ता है. सब इंस्पेक्टर के पद के लिए में पुरुष एवं महिला, दोनों को भर्ती किया जाता है. अब जब भी भर्ती की वैकेंसी जारी की जाती है तो आमतौर पर कुछ पद अनिवार्य रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं.
आवेदन करने की उम्र कितनी है ?
RPF में सब इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना पहली शर्त है. साथ ही भारत का नागरिकता भी होना चाहिए. आवेदन करते समय आवेदक की उम्र अधिकतम 25 वर्ष हो सकती है. आरक्षण व वर्ग के नियमानुसार उम्र में छूट भी मिलती है.
RPF SI के लिए आवश्यक योग्यता
आरपीएफ एसआई की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं. इन पदों पर नौकरी के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है तभी इस पद की भर्ती के आवेदन कर सकते हैं.
आरपीएफ एसआई वेतन
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को मूल वेतन के अलावा विभिन्न सुविधाएं सहित एक अच्छा वेतन भी दिया जाता है. आरपीएफ एसआई का प्रारंभिक वेतन 35,400 रुपये प्रति माह (वेतन स्तर 6) होगा.
कैसे करें आवेदन
- आरपीएफ वेबसाइट पर जाएं.
- भर्ती’ पृष्ठ पर जाएं.
- रेलवे सुरक्षा बल एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और स्वयं को पंजीकृत करें.
- लॉग इन करें और आरपीएफ एसआई आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें.
- आवश्यक दस्तावेज जैसे अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें.
चयन प्रक्रिया
RPF सब-इंस्पेक्टर कैसे बने ? आवेदन करने वाले युवा को सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना पड़ता है. इसमें सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, गणित, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस तरह एग्जाम में इन सभी विषयों से 120 नंबर के कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है. इसमें समय की अवधि डेढ़ घंटा होती है. वही यह भी बताते चलें कि हर गलत जवाब पर एक चौथाई नंबर निगेटिव मार्किंग के तौर पर कटा जाता है. प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यम से हल कर सकते हैं. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के बाद जो उम्मीदवार चयन होते हैं, उन युवाओं को फिजिकल टेस्ट से गुजरना होता है. इसमें पुरुष कैंडिडेट को 1600 मीटर की दौड़ 6.30 मिनट में और महिला कैंडिडेट को 800 मीटर की दौड़ चार मिनट मे पूरी करनी होती है. ऊंची कूद में पुरुष कैंडिडेट को 3 फुट 9 इंच और महिला कैंडिडेट को 3 फुट कूदना होता है. इसे पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को दो मौके मिलते हैं. पुरुष और महिला, दोनों को लंबी कूद में भी शामिल होना होता है. दो मौके इसमें भी दिए जाते हैं.
हाइट : सामान्य श्रेणी के पुरुष कैंडीडेट की हाइट 165 सेमी और चेस्ट 80 सेमी होना आवश्यक है. जनरल केटेगरी की महिला कैंडिडेट की हाइट 157 सेमी होना जरूरी है. बाकी कैटेगरी के युवाओं के लिए छूट की व्यवस्था है. यह छूट हाइट और चेस्ट दोनों में मिलती है. जब लिखित परीक्षा और दौड़ के साथ हाइट में चयन कर लिया जाता है, उसके अगला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का है.
Document Verification : Document Verification में युवा को मूल एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर बुलाया जाता है. जिन कागजातों की जरूरत होती है, इसके क्लीयर होने के बाद आमतौर पर नियुक्ति का प्रावधान है. इसके बाद ट्रेनिंग कराई जाती है, जो पदानुसार होती है. यह पद भारत सरकार के अधीन है तो सेलरी-भत्ते बेहतर ही होते हैं. इस समय सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन मिल रहा है.