Loading election data...

HPSC AMO Recruitment 2024: स्वास्थ्य और आयुष विभाग में इन पदों पर निकली नियुक्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया

HPSC AMO Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग, हरियाणा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद के लिए विज्ञापन संख्या 16/2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 12 जुलाई, 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | June 24, 2024 10:05 AM
an image

HPSC AMO Recruitment 2024:  हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग, हरियाणा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. 2024 के विज्ञापन संख्या 16 के अनुसार. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर 22 जून से 12 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

HPSC AMO Recruitment 2024:  पात्रता मानदंड

आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जून, 2024 तक 23 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता: आवेदकों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर तक हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.

Central Bank of India में 10वीं पास को ऐसे मिलेगी नौकरी, अब इस दिन तक करें अप्लाई 

BPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

HAL Recruitment 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

HPSC AMO Recruitment 2024:  आवेदन करने को स्टेप्स

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: HPSC की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएँ.
स्टेप 2: भर्ती पद का पता लगाएँ: होमपेज पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती पद खोजें.
स्टेप 3: आवेदन पत्र तक पहुँचें: आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (AMO) अनुभाग के अंतर्गत आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: विवरण भरें: शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी सहित सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र को पूरा करें.
स्टेप 5: दस्तावेज़ अपलोड करें: फ़ोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें: यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क जमा करें. फ़ॉर्म जमा करें.
स्टेप 7: फॉर्म प्रिंट करें: भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

एचपीएससी एएमओ भर्ती 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

Exit mobile version