केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को छात्रों और अभिभावकों से घर पर मुफ्त में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें ऑनलाइन डाउनलोड करने की अपील की. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने यहां तक कहा कि एनसीईआरटी द्वारा कक्षा पहली से बारहवीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में प्रकाशित सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें ncert.nic.in पर मुफ्त में उपलब्ध हैं.
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से एनसीईआरटी की किताब ऑनलाइन डाउनलोड करने और कोविड-19 महामारी के बीच पढ़ाई जारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हालांकि स्कूल बंद हैं, लेकिन सीखना कभी बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “स्कूल बंद हो सकते हैं, लेकिन सीखना कभी बंद नहीं होना चाहिए! Https://n.ly/NCERTEBooks पर मुफ्त में @ncert पाठ्यपुस्तकें प्राप्त करें और घर से पढ़ाई करें! ये मंच NCERT द्वारा प्रकाशित सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकेें प्रकाशित करता है. एनसीईआरटी कक्षा I से XII के लिए हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में पुस्तकें प्रकाशित करता है.
Schools may be closed but learning should never stop! Get @ncert textbooks ONLINE for free at https://t.co/GJoW5SnSzV and study from home! The platform hosts textbooks of all subjects published by NCERT for classes I to XII in Hindi, English and Urdu. pic.twitter.com/vzJvxMPT6h
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 26, 2020
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने अगले शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का रोडमैप जारी किया है। शिक्षण परिणामों के आधार पर, एनसीईआरटी को कक्षा 1 से 5. के लिए अक्टूबर 2020 तक पाठ्यक्रम डिजाइन और सामग्री को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है, कक्षा 6 से 12 के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण जून 2021 तक पूरा किया जाना है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस अवसर पर कहा, “हमें आने वाले समय में शिक्षा के प्रारूप और प्रणाली को बदलना होगा, ताकि हम शिक्षा को देश के हर कोने तक पहुंचा सकें. आज जारी किये जा रहे रोडमैप के जरिये एनसीईआरटी इस काम को पूरा करेगी.
हमें पूरी उम्मीद है कि कोरोना संकट काल को जिस प्रकार से अभी तक हमने एक अवसर के रूप में बदला है, उसी प्रकार आगे भी हम सब न्यू नार्मल को अपनाते हुए भारतीय शिक्षा प्रणाली को एक नया आयाम देंगे.”
लर्निंग आउटकम के लिए मिले सुझाव
लर्निंग आउटकम के लिए विभाग ने एनसीईआरटी को जो सुझाव दिए हैं, उसके अंतर्गत कक्षा 1-5 तक के लिए अक्टूबर 2020 तक और कक्षा 6-12 तक के लिए लर्निंग आउटकम समझाते हुए इन्फोग्राफिक्स पोस्टर्स प्रस्तुतियां तैयार करनी है. कक्षा 1-5 के अध्यापकों के लिए ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स चरणबद्ध तरीके से दिसंबर 2020 तक पूरा किया जाना है और कक्षा 6-12 के अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग कोर्स चरणबद्ध तरीके से जून 2021 तक पूरा किया जाना है.