Loading election data...

कोरोना की दवा खोजने वाले को मिलेगा इनाम, जानिए कैसे खोजा जाएगा ईलाज

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) एक वेबिनार के माध्यम से छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर संबोधित करेंगे. 'फिट है तो हिट है इंडिया' वेबिनार 3 जुलाई, 2020 को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा. मंत्री ने छात्रों से इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर आगे किसी भी सवाल पूछने का आग्रह किया. दरअसल ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) कोविड19 की दवा की खोज के लिए यह हैकाथॉन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2020 3:42 PM
an image

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) एक वेबिनार के माध्यम से छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर संबोधित करेंगे. ‘फिट है तो हिट है इंडिया’ वेबिनार 3 जुलाई, 2020 को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा. मंत्री ने छात्रों से इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर आगे किसी भी सवाल पूछने का आग्रह किया. दरअसल ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) कोविड19 की दवा की खोज के लिए यह हैकाथॉन कर रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन’ (Drug Discovery Hackathon) का शुभारंभ किया.

मंत्री ने ट्वीट किया, “मैं आज अपने कैबिनेट सहयोगी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी के साथ ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन 2020 का उद्घाटन किया.”

उन्होंने कहा “पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने कल्पना की, #DrugDiscoveryHackathon 2020 ‘COVID-19 दवा की पहचान करने के लिए एक अनूठा तरीका है”.

हैकथॉन के दो थीम होंगे

हैकथॉन में सामने निकलकर आए ऐसे आइडियाज जिनमें कुछ संभावना होगी, उन्हें CSIR लैब्स, स्टार्टअप्स और किसी भी अन्य इंट्रेस्टेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा विकसित किया जाएगा. ड्रग हैकाथॉन दो थीम्स में होगा.

ये थीम इस तरह हैं-

  • ड्रग डिजाइन फॉर एंटी कोविड19 हिट/लीड मॉलेक्यूल जनरेशन या रिपरपसिंग और डिजाइनिंग

  • ऑप्टिमाइजेशन ऑफ न्यू टूल्स एंड एल्गोरिद्म्स

ड्रग हैकथॉन में एकेडेमिया व इंडस्ट्री एक्सपर्ट समेत पूरी दुनिया के रिसर्चर भाग ले सकते हैं. इस हैकाथॉन में जनरेटेड डेटा सभी के लिए उपलब्ध होगा. इसमें भारत या विदेश में पढ़ने वाले छात्र और भारतीय पासपार्ट धारक भी इस हैकाथॉन में भाग ले सकते हैं. हैकथॉन में विनर्स के लिए इनाम भी है.

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया (coronavirus in world) में लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां अमेरिका (covid 19 in india) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,000 नए केस आये हैं. वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 (covid 19) के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या छह लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 पर पहुंच गई है.

Exit mobile version