HSSC : हरियाणा में प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्राइमरी स्कूल टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन शुरू. इस भर्ती के लिए कुल 1456 वैकेंसी जारी कि गई है.

By Vishnu Kumar | August 10, 2024 5:53 PM

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी.

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC)

वे उम्मीदवार जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं. उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्राइमरी स्कूल टीचर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित किया गया है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक है. जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 12 अगस्त से संबंधित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 12वीं कक्षा के साथ 2 वर्ष का शिक्षा के क्षेत्र में डिप्लोमा का डिग्री होना चाहिए. साथ ही इस भर्ती में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, परंतु ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ भी.एल.एड या डिप्लोमा का डिग्री होना चाहिए. वहीं आवेदक के पास हिंदी या संस्कृत में किसी भी विषय में 10वीं के बाद शिक्षा प्राप्त किया हो. इस भर्ती के तहत कुल 1456 वैकेंसी जारी कि गई है.

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
जनरल पुरुष 150 रुपए
जनरल महिला 75 रुपए
एससी35 रुपए
ईडब्ल्यूएस35 रुपए
ईबीसी35 रुपए
महिला18 रुपए
HSSC RECRUITMENT

आवेदन कैसे करें-

  • 1. सबसे पहले HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- NPCIL 2024 : न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन दे रहा है आईटीआई वालों को नौकरी, देखें योग्यता

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Next Article

Exit mobile version