हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना आवश्यक है.
विस्तार में
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सूचित किया जाता है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने राज्य में कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए संबंधित वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 6 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी कर दिया है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है. आवेदन करने के लिए आवेदन विंडो 8 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा.
ALSO READ – Forest Officer कैसे बनें , जानें योग्यता और सैलरी
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी किया है. जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास कर चुके हैं, वो आवेदन कर सकते है. साथ ही उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर पर हिंदी या संस्कृत में से एक विषय अवश्य पढ़ा हो.
आयु सीमा – अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में निर्धारित वर्षों की छूट दी जाएगी.
भर्ती विवरण
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से जारी किए गए. वैकेंसी के द्वारा हरियाणा राज्य में पुरुष कॉन्स्टेबल के 5000 रिक्त पदों पर और महिला कॉन्स्टेबल के 1000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
भर्ती | संख्या |
पुरुष | 5000 |
महिला | 1000 |
आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले HSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
हाइलाइट
- 6 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी.
- पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती संख्या – 5000
- महिला कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती संख्या- 1000
- योग्यता – 12वीं पास.
- आयु सीमा – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष.