HSSC : हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से 24 सितंबर तक जारी रहेगी.

By Vishnu Kumar | August 17, 2024 7:15 AM
an image

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू की जा सकती है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा में कांस्टेबल की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी कि गई है. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी. जो कैंडीडेट्स हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 10 सितंबर से लेकर 24 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को 10वीं या 12वीं कक्षा संस्कृत या हिंदी भाषा के साथ पास होना अनिवार्य है.

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए. वहीं हरियाणा के ऐसे निवासी जो आरक्षित वर्ग में आते हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा उम्र में छूट प्रदान किया जाएगा.

वर्गानुसार भर्ती संख्या

पुरुष कांस्टेबल के भर्ती के लिए 4000 पदों पर भर्ती निर्धारित किया गया है. वहीं महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए 600 पद निर्धारित किए गए हैं.

also read- ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू

also read- Career tips : ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर फिल्म इंडस्ट्री समेत अनेक कंपनियों में काम कर पा सकते हैं अच्छी सैलरी

Exit mobile version