Loading election data...

IAS IPS बनना है लक्ष्य, तो अभी से रखें इन बातों का ख्याल

IAS IPS Eligibility Criteria: IAS IPS बनना के लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में पहले ही जान लेना आवश्य है. सबसे पहले IPS के लिए शारीरिक आवश्यकताएं उन उम्मीदवारों द्वारा पूरी की जानी चाहिए जो IPS अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2024 12:01 PM

IAS IPS Eligibility Criteria: भारत में 99 प्रतिशत लोगों का सपना आईएएस और आईपीएस बनना होता है. छात्र अपनी पढ़ाई शुरू करते ही IAS और IPS के सपने देखने लगते है. लेकिन हमें कई बार शुरूआती बातों को नहीं बताया जाता. ऐसे में हम अपने लक्ष्य से दूर जाते हैं. आज हम उन बातों पर ध्यान देंगे जिससे आपका IAS IPS बनने का सपना पूरा हो सकेगा.

जानें जरूरी बातें

IAS IPS बनना के लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में पहले ही जान लेना जरूरी है. सबसे पहले IPS के लिए शारीरिक आवश्यकताएं उन उम्मीदवारों द्वारा पूरी की जानी चाहिए जो IPS अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं. IPS या भारतीय पुलिस सेवा सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है और ये तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. आईएएस आईपीएस (IAS IPS) अधिकारी का सिलेक्सन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के (UPSC Civil Services Exam) माध्यम से किया जाता है जो कि हर साल आयोजित की जाती है.

Also Read: Lucknow News : यूपी कैडर के आईएएस अफसरों में क्यों बढ़ रहा वीआरएस का चलन
IAS बनने के लिए हाईट नहीं है जरूरी

IAS बनने के लिए किसी भी योग्य अभ्यर्थी को शारीरिक पात्रता की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करना होता है और अच्छी रैंक लानी जरूरी होती है. इस पोस्ट पर हाईट का कोई पैमाना नहीं लागू किया गया है.

Also Read: IIT और UPSC की परीक्षा एक साथ पास करके पहले ही प्रयास में IAS बनी 22 साल की सिमी करन, जानें कैसे
IAS के लिए मेडिकल जांच क्यों की जाती है?

इसके अलावा आईएएस के लिए न तो वजन का कोई मानदंड है और न ही इसमें आंखों की रोशनी चेक की जाती है. हलांकि IAS के लिए अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट कराया जाता है, लेकिन यह बस आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए होता है.

IPS के लिए क्या है जरूरी?

IPS की बात करें तो इसमें शारीरिक मापदंड देखें जाते हैं. यहां जनरल कैटेगरी के युवाओं को आईपीएस बनने के लिए उनकी हाईट कम से कम 165 सेंटीमीटर होना जरूरी है. वहीं एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के युवाओं के लिए यह 160 सेंटीमीटर मानदंड है. वहीं, जनरल कैटेगरी की महिलाओं लिए हाईट 150 सेंटीमीटर है और एससी-एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए यह 145 सेंटीमीटर मानदंड रखा गया है. आईपीएस के लिए स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए, जबकि कमजोर आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version