IBPS : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान में जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक
IBPS PO का भर्ती के लिए आवेदन करने कि तिथि जल्द ही बंद कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो 21 अगस्त से पहले आवेदन कर लें.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दिया जाएगा.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
वे उम्मीदवार जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाना चाहते हैं उन्हें सूचित किया जाता है कि, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 तक है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 21 अगस्त से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में पास होना अनिवार्य है. आवेदक का उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान किया जाएगा.
भाग लेने वाले बैंकौ का नाम
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- केनरा बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंजाब और सिंध बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
फॉर्म अप्लाई कैसे करें
1. सबसे पहले IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- Sarkari Naukri : रेलवे दे रहा है आईटीआई वालों को सुनहरा मौका, 16 अगस्त से आवेदन शुरू