Loading election data...

IBPS Calendar 2024: आईबीपीएस पीओ-एसओ, क्लर्क भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी

IBPS Calendar 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए कार्यालय सहायकों (क्लर्क), अधिकारी स्केल 1 (पीओ), अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2024 7:59 AM

IBPS Calendar 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए कार्यालय सहायकों (क्लर्क), अधिकारी स्केल 1 (पीओ), अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा कैलेंडर में उक्त पदों की प्रारंभिक परीक्षा तिथि और मुख्य परीक्षा तिथि शामिल है. शेड्यूल के मुताबिक, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024 को आयोजित की जायेगी. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को और आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्तूबर 2024 को आयोजित होगी. आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 9 नवंबर 2024 को आयोजित की जायेगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2024 डाउनलोड कर सकते हैं और पीओ क्लर्क परीक्षाओं की संभावित तिथियां देख सकते हैं.

Also Read: BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर समेत 1051 रिक्तियां

आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2024: कैसे डाउनलोड करें

  • उम्मीदवार आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

  • यहां आरआरबी और पीएसबी (2024-2025) के लिए ऑनलाइन सीआरपी के टेंटेटिव कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करें.

  • आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2024 आपकी स्क्रीन पर खुलकर आएगा.

  • आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version