बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए रिक्तियों की संख्या में संशोधन किया है. रिक्तियों को बढ़ाकर 7858 कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन किया है या आवेदन करेंगे वे आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से संशोधित रिक्तियों की जांच कर सकते हैं.
इससे पहले, इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने वाले क्लर्क पदों की संख्या 7800 थी. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 58 रिक्तियों को बढ़ाया गया है.
इन बैंकों में मिलेगी नौकरी
IBPS की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 11 बैंक परीक्षा में भाग लेंगे. ये बैंक हैं- बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक.
पंजीकरण प्रक्रिया 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी और 27 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी। प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी और परिणाम दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में घोषित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा जनवरी / फरवरी को आयोजित की जाएगी. 2022 और अनंतिम आवंटन अप्रैल 2022 में किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
IBPS Clerk भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification पर जाएं.
स्टेप 3: इसमें Clerk भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब Click here for New Registration के लिंक पर जाएं.
स्टेप 5: यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
स्टेप 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
स्टेप 7: लॉगइन करने के बाद Application Form भरें.
स्टेप 8: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट जरूर ले लें.
Posted By: Shaurya Punj