IBPS RRB 2021 PO/Clerk Recruitment Notification: जल्द जारी हो सकता है ग्रामीण बैंक पीओ और क्लर्क के लिए नोटिफिकेशन, कोरोना काल में इस तरह ली जाएगी परीक्षा

IBPS RRB 2021 PO/Clerk Recruitment Notification: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) से अपेक्षा की जाती है कि जून के पहले या दूसरे सप्ताह में ऑफिसर स्केल- I (PO) और ऑफिस असिस्टेंट - मल्टीपरपज (Clerk) और ऑफिसर स्केल II & III के पद के लिए अधिसूचना वेबसाइट - ibps.in. जारी की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 2:53 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) से अपेक्षा की जाती है कि जून के पहले या दूसरे सप्ताह में ऑफिसर स्केल- I (PO) और ऑफिस असिस्टेंट – मल्टीपरपज (Clerk) और ऑफिसर स्केल II & III के पद के लिए अधिसूचना वेबसाइट – ibps.in. जारी की जाएगी. हालांकि, आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना तिथि के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. आईबीपीएस ट्रेंड के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती और आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती के लिए अधिसूचना परीक्षा के 2 महीने से पहले जारी होती है और आवेदन विंडो एक महीने तक सक्रिय रहती है.

पीओ और क्लर्क पदों के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त को आयोजित होने वाली है. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. IBPS RRB PO Mains परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि IBPS RRB क्लर्क Mains 03 अक्टूबर 2021 को होगी। चयन अधिकारी 2 और 3 पोस्ट एकल परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो 25 सितंबर 2021 को निर्धारित है.

IBPS क्लर्क / पीओ भर्ती भारत भर के विभिन्न ग्रामीण बैंक जैसे कि आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में “कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस RRBs (CRP RRBs X)” के माध्यम से की जाएगी. पंजीकरण प्रक्रिया केवल अन्य मोड के माध्यम से होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण होगा.

पिछले साल, बैंक द्वारा कुल 9638 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था और जुलाई के पहले सप्ताह में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी.

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए.

IBPS RRB 2021 : रिक्ति विवरण

  • कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय)

  • अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक)

  • अधिकारी स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक)

  • अधिकारी स्केल- II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी)

  • अधिकारी स्केल- II (चार्टर्ड एकाउंटेंट)

  • अधिकारी स्केल- II (विधि अधिकारी)

  • अधिकारी स्केल- II (ट्रेजरी मैनेजर)

  • अधिकारी स्केल- II (विपणन अधिकारी)

  • अधिकारी स्केल- II (कृषि अधिकारी)

  • अधिकारी स्केल- III

IBPS RRB : आयु सीमा

कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) – 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच

अधिकारी स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 40 वर्ष से कम

अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) – 21 वर्ष से अधिक – 32 वर्ष से कम

अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) – 18 वर्ष से अधिक – 30 वर्ष से कम

आईबीपीएस आरआरबी 2021 पीओ और क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया

IBPS RRB Clerk : चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा

  • अनंतिम आवंटन

IBPS RRB PO: चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा

  • साक्षात्कार का दौर

  • अनंतिम आवंटन

IBPS RRB अधिकारी 2 और 3 चयन: चयन साक्षात्कार के बाद एकल स्तर की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version