IBPS RRB PO, Clerk 2023 रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम मौका, ibps.in पर आवेदन करें

IBPS RRB PO, Clerk 2023 registration: उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2023, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 और अन्य पदों के लिए ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है.

By Anita Tanvi | June 21, 2023 3:45 PM

IBPS RRB PO, Clerk 2023 registration: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के समूह ए (अधिकारी स्केल 1 या प्रोबेशनरी अधिकारी, स्केल 2 और स्केल 3) और समूह बी (कार्यालय सहायक बहुउद्देशीय या क्लर्क) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 21 जून को बंद कर देगा. उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2023, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2023 और अन्य पदों के लिए ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान करने और आवेदन पत्र में सुधार करने की भी अंतिम तिथि 21 जून है.

IBPS RRB PO, Clerk 2023 registration: पीईटी 17 से 22 जुलाई तक

शेड्यूल के मुताबिक, कैंडिडेट्स के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 17 से 22 जुलाई तक होगी. आईबीपीएस आरआरबी पीओ और आरआरबी क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में निर्धारित है. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम अगस्त या सितंबर में घोषित किए जाएंगे और मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी.

IBPS RRB PO, Clerk 2023 registration: इंटरव्यू

साक्षात्कार अक्टूबर/नवंबर में होंगे.

IBPS RRB PO, Clerk 2023 registration: फीस

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये (जीएसटी सहित).

850 रुपए अन्य सभी के लिए,

पद-वार पात्रता मानदंड, आयु सीमा और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

IBPS RRB PO, Clerk 2023 registration: रजिस्ट्रेशन लिंक

IBPS recruitment 2023 नोटिफिकेशन लिंक

IBPS recruitment 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक

Also Read: NIOS Class 10, 12 Results 2023 जल्द ही results.nios.ac.in पर, जानें कैसे चेक करें

Next Article

Exit mobile version