बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ऑफिसर स्केल- I पद पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. लिंक 31 अगस्त तक खुला रहेगा.
आईबीपीएस आरआरबी स्केल I अधिकारी परीक्षा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब 25 सितंबर को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. मुख्य परीक्षा साक्षात्कार के लिए बुलाई जाएगी और उसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. सभी चरणों को पास करने वालों को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
IBPS RRB PO Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
IBPS RRB PO Result 2021: कब आएगा फाइनल रिजल्ट
आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2021 का फाइनल रिजल्ट मेन्स एग्जाम के बाद घोषित किया जाएगा. आरआरबी पीओ भर्ती प्रक्रिया. आईबीपीएस जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी पीओ कट-ऑफ जारी करेगा.
IBPS RRB PO Result 2021: ऐसे होगा सेलेक्शन
प्रत्येक उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने पर विचार करने के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की प्रत्येक परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने से पहले, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. साक्षात्कार के लिए आवंटित कुल अंक 100 हैं.
Posted By: Shaurya Punj