CA Exam 2022 December Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) दिसंबर 2022 सीए परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा की शुरुआत 14 दिसंबर 2022 से होने जा रही है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स बहुत ही बेसब्री के साथ अपने हॉल टिकट का इंतजार कर रहे हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किए जाएंगे. जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे 5 आसान स्टेप को फॉलो करके अपना आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए कब और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
सीए इंस्टीट्यूट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही एडमिट कार्ड जारी करेगा. साफ तौर पर कहा गया है कि फिजिकल यानी ऑफलाइन एडमिट कार्ड किसी भी सूरत में नहीं दिए जाएंगे. न ही आपको ईमेल, डाक या किसी अन्य माध्यम से सीए हॉल टिकट भेजा जाएगा. इसलिए परीक्षा में उपस्थित होने के लिए हॉल टिकट प्राप्त करने का एकमात्र तरीका इसे ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड करना है.
-
कैंडिडेट्स सबसे पहले आईसीएआई की वेबसाइट www.icai.org पर जाएं.
-
होम पेज पर एग्जाम लिंक पर क्लिक करें.
-
आईसीएआई परीक्षा पेज खुल जाएगा.
-
यहां एडमिट कार्ड के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें. (सीए फाउंडेशन परीक्षा दिसंबर 2022 के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद)
-
अपना एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
-
लॉगइन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके इसे ओपन करें.
-
एडमिट कार्ड में दी गई पूरी जानकारी चेक करें और स्क्रीन पर दिए गए डाउनलोड ऑप्शन में से एडमिट कार्ड को सेव कर लें.
-
इसका एक प्रिंट भी निकाल लें. परीक्षा में प्रिंटेड कॉपी साथ ले जानी जरूरी होगी.
मिली जानकारी के अनुसार आईसीएआई दिसंबर एग्जाम 2022 के एडमिट कार्ड नवंबर के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि संस्थान ने सीए दिसंबर 2022 के एडमिट कार्ड की तारीख के संबंध में कोई ऑफिशियल इनफॉर्मेशन नहीं दी है. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
संस्थान द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 14, 16, 18 और 20 दिसंबर 2022 को ली जाएगी. पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा 3 घंटे- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय भी दिया जाएगा. जबकि पेपर 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे- दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.