ICAI CA May Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए के छात्रों के लिए की जरूरी घोषणा, मई में होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कर लें या काम

ICAI Ca exam 2021 News इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मंगलवार, 16 मार्च को कहा कि मई 2021 की परीक्षा में आने वाले उम्मीदवारों को मई 2021 के परीक्षा चक्र के लिए नए परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. ICAI ने कहा कि मई 2021 साइकल की परीक्षा के लिए फ्रेश फॉर्म भरना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 3:38 PM

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कहा कि मई 2021 की परीक्षा में आने वाले उम्मीदवारों को मई 2021 के एक्जाम साइकल के लिए नए परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. ICAI ने कहा कि मई 2021 साइकल की परीक्षा के लिए फ्रेश फॉर्म भरना जरूरी है. यह फ्रेश परीक्षा फॉर्म उन छात्रों को भी भरना होगा जिन्होंने नवंबर 2020 परीक्षा का विकल्प चुनने की बजाए मई 2021 परीक्षा साइकल का विकल्प चुना था. ICAI का यह नियम CA फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड और न्यू स्कीम) और फाइनल परीक्षा के छात्रों के लिए लागू होगा. संस्थान ने इसके संबंध में नोटिस ट्वीट कर जानकारी दी है.

आईसीएआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (IPC), इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की परीक्षाएं अर्थात बीमा और जोखिम प्रबंधन (IRM) तकनीकी परीक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कराधान – मूल्यांकन टेस्ट (INTT-AT) के उम्मीदवार , जिन्होंने नवंबर 2020 के परीक्षा चक्र को छोड़ दिया था और मई 2021 को चुना था परीक्षा मई 2021 के परीक्षा चक्र के लिए अपने परीक्षा आवेदन पत्र को भरना आवश्यक है. “

जानिए कब से आयोजित होने वाली है परीक्षा

ICAI द्वारा शेड्यूल के मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी और फाइनल परीक्षाएं 21 मई से आयोजित होनी है. ग्रुप 1 के लिए ओल्ड स्कीम के तहत इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा (ICAI CA Intermediate Exam) 22, 24, 27, और 29 मई 2021 को आयोजित होने वाली है. वहीं, ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 31 मई, 2 और 4 जून को आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा नई स्कीम के तहत ग्रुप 1 के लिए 22, 24, 27 और 29 मई 2021 को आयोजित की जाएगी. जबकि ग्रुप 2 परीक्षा का आयोजन 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को किया जाना है.

ओल्ड स्कीम के तहत फाइनल कोर्स परीक्षा (ICAI CA Final Exam) ग्रुप 1 के लिए 21, 23, 25 और 28 मई को आयोजित की जाएगी. वहीं, ग्रुप 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मई, 1, 3 और 5 जून को किया जाएगा. न्यू स्कीम के तहत फाइनल परीक्षा, ग्रुप 1 के लिए 21, 23, 25, 28 मई को आयोजित होगी. वहीं, ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 30 मई, 1, 3 और 5 जून को आयोजित की जाएगी.

यूजूसी ने लिया बड़ा फैसला

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने कॉमर्स (Commerce) पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA), कंपनी सचिव (CS), या कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट (ICWAI) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर डिग्री (Master’s Degree) के बारे में कुछ भी सोचना नहीं पड़ेगा. यूजीसी (UGC) ने यह तय किया है कि सीए (Chartered Accountant), सीएस (Company Secretary) और आईसीडब्ल्यूए (Cost and Works Accountant) की पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर डिग्री (Master’s Degree) धारकों के समान माना जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version