लॉकडाउन में करें ICAI से फ्री ऑनलाइन कोर्स

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अपने डिजिटल लर्निंग हब में कई शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स करने का बेहतरीन मौका दे रहा है.

By दिल्ली ब्यूरो | April 30, 2020 6:09 PM
an image

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अपने डिजिटल लर्निंग हब में कई शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. लॉकडाउन के इस दौर में आप घर बैठे ये ऑनलाइन कोर्स कर इस समय का अच्छा सदउपयोग कर सकते हैं. आईसीएआई ने इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए ये ऑनलाइन कोर्स शुरू किये हैं. ये सभी कोर्स फ्री हैं. कुछ कोर्सेज की मामूली फीस थी, उन्हें भी अब फ्री कर दिया गया है. ये सभी शॉर्ट टर्म कोर्स हैं और इन्हें समय और मार्केट की मांग के अनुरूप डिजाइन किया गया है.आईसीएआई के इन कोर्सेज की संख्या तकरीबन 129 है. सभी कोर्से अलग-अलग टाइम ड्यूरेशन के हैं. आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं, उसके सेक्शन में दिये गये सब्सक्राइब ऑप्शन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

जानें कौन-कौन से हैं कोर्स : आप यहां से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एंड अकाउंटेंसी, इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट, एंब्रेसिंग रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, अर्ली सिग्नल्स ऑफ फ्रॉड बैंकिंग सेक्टर, फॉरेंसिक अकाउंटिंग एंड फ्रॉड डिटेक्शन, ईबुक – सीजीएसटी / आईजीएसटी / यूटीजीएसटी एक्ट एंड रूल्स, जीएसटी एक्ट एंड रूल्स, प्रेजेंटेशन ऑफ फाइनेंशल स्टेटमेंट्स, साइबर सिक्योरिटी, कॉरपोरेट एंड अदर लॉ, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग, ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस, ओवरव्यू ऑफ इंटरनेशनल टैक्सेशन, वेल्थ मैनेजमेंट एंड फाइनांशियल प्लानिंग समेत कई अन्य कोर्स हैं.सभी कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दिये गये आईसीएआई के डिजिटल लर्निंग पेज से प्राप्त कर सकते हैं. यहीं आपको कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने का भी विकल्प मिलेगा.

Exit mobile version