ICSI CS Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस फाउंडेशन दिसंबर और CSEET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. सीएस फाउंडेशन (CS Foundation) और सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट (CSEET course) का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सीएस फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 3 और 4 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी. जबकि सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा 8 और 10 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से इन परीक्षाओं के स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स का ब्रेक-अप होगा. बता दें कि, संस्थान किसी भी उम्मीदवार को रिजल्ट कम मार्क्सज स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी जारी नहीं करेगा. पहले से इस संबंध में जारी नोटिस में कहा गया था कि रिजल्ट 19 जनवरी की शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों को यह भी बताया गया था कि वे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी कॉपी प्रिंट करा कर रख लें. अलग से संस्थान की ओर से रिजल्ट नहीं भेजा जाएगा.
रिजल्ट देखने के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
-
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
-
उसके बाद होम पेज पर मौजूद ‘सीएस फाउंडेशन परिणाम 2021-22’ लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
-
आपका आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन परिणाम और आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.
-
भविष्य के लिए अपने स्कोर की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट करा र अपने पास जरूर रख लें.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, (ICSI) द्वारा कंपनी सेक्रेटरी यानी (CS) जून 2022 परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई हैं. एग्जीक्यूटिव कोर्स की परीक्षा 09 जून, 2022 को समाप्त होगी. वहीं प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा 10 जून, 2022 को ओपन बुक परीक्षा के साथ समाप्त होगी. सीएस फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा 15 और 16 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी.