IDBI JAM Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में मिल रहा है नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज 12 फरवरी से करें अप्लाई

IDBI JAM Recruitment 2024: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने आईडीबीआई बैंक जेएएम भर्ती 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे idbibank.in पर जा कर आवेदन कर सकेंगे।

By Shaurya Punj | February 12, 2024 6:25 AM

IDBI JAM Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक आज, 12 फरवरी को जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी से जुड़ी खबरें देखें यहां

Also Read: IAF Agniveervayu Recruitment 2024:
वायु सेना में हो रही है नियुक्ति, अग्निवीरवायु भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

IDBI Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स

सामान्य वर्ग के लिए 203 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 135 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद, अनुसूचित जाति के लिए 75 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 37 पद रखे गए हैं.

IDBI JAM Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • IDBI JAM भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया यहां देखें:

  • सबसे पहले, आपको IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाना होगा.

  • होमपेज पर, “करियर” अनुभाग पर क्लिक करें.

  • “करियर” पेज पर, “वर्तमान रिक्तियां” लिंक पर क्लिक करें.

  • “वर्तमान रिक्तियां” पेज पर, “JAM” पदों का चयन करें.

  • “JAM” पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.

  • आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

  • पूरे आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नोट करें.

IDBI JAM Recruitment 2024 : जानें एलिजिब्लिटी

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. अगर एज लिमिट की बात करें तो ये 20 से 25 साल तय की गई है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए और उसे रीजनल लैंग्वेज का भी ज्ञान होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

IDBI JAM Recruitment 2024 : कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा, जिसके बाद पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. पहला चरण पार करने वाले ही अगले चरण में जाएंगे. ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. इसकी अवधि होगी दो घंटे की.

IDBI JAM Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version