Loading election data...

IGNOU June TEE 2020 : ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं Assignment

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में लागू है. लॉकडाउन के कारण बहुत सी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी IGNOU के छात्रों को राहत देने की खबर आ रही है.

By Shaurya Punj | April 23, 2020 4:55 PM

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में लागू है. लॉकडाउन के कारण बहुत सी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी IGNOU के छात्रों को राहत देने की खबर आ रही है. इग्नू के छात्रों को असाइनमेंट लिखने, जमा करने के तरीके से लेकर जून में होने वाले टीईई (IGNOU June TEE 2020) तक जमा करने के लिए जून 2020 तक की अवधि बढ़ा दी गई है.

इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने को लेकर पहले ही एक सूचना जारी की थी। इसमें कहा गया था कि देशभर के सभी स्टूडेंट्स अपने असाइनमेंट ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इग्नू के रीजनल सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है।

ऐसे जमा करें असाइनमेंट

अब सवाल है कि हाथ से लिखे गए असाइनमेंट को रीजनल सेंटर गए बिना जमा कैसे किया जा सकता है? इसके लिए भी इग्नू ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

इग्नू ने कहा है कि आप असानमेंट पेपर या सादे कागज पर हाथ से लिखे अपने असाइनमेंट को स्कैन कर लें. मोबाइल में कैम स्कैनर एप की मदद से असाइनमेंट की स्कैन्ड इमेज ली जा सकती है. फिर उस स्कैन्ड कॉपी को अपने संबंधित रीजनल सेंटर द्वारा इसके लिए दी गई ई-मेल आईडी पर भेज दें.

जैसे इग्नू के रीजनल सेंटर RC Delhi 1 में असाइनमेंट जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को इस ईमेल आईडी पर स्कैन्ड कॉपियां भेजनी होंगी – assignmentsrcdelhi1@ignou.ac.inइसी तरह अन्य रीजनल सेंटर्स की ईमेल आईडी पर सेंटर से संपर्क कर पता कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version