IGNOU Diploma Course: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री वाले डेवलेपमेंट कम्यूनिकेशन में PG डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोर्स की फीस 5000 रुपये है जिसे एक ही किस्त में चुकाना होगा. ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (Post Graduate Diploma in Development Communication, PGDDC) में प्रवेश के इच्छुक और योग्य छात्र-छात्राएं https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर प्रोगाम के संबंध में पूरा डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
छात्र विकास संचार परियोजना कार्य और परियोजना कार्यपुस्तिका में अनुसंधान विधियों में से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम भी चुन सकते हैं. PGDDC छात्रों को अकादमिक ज्ञान और पेशेवर कौशल हासिल करने में मदद करेगा. छात्र इससे विकास प्रक्रिया के मूल मुद्दों की एक अच्छी समझ विकसित करेंगे.
ये होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
इस प्रोगाम में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के पासपास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं इस पीजी डिप्लोमा की फीस 5000 रुपये है, जो एक किश्त में देय है. इसके अलावा यह एक 36 क्रेडिट प्रोगाम है और इसमें 5 थ्योरी पाठ्यक्रम + 1 वैकल्पिक पाठ्यक्रम शामिल हैं.
इग्नू ने शुरू किया ज्योतिष में दो साल का पीजी कोर्स
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ज्योतिष में मास्टर्स का कोर्स शुरू किया है. इग्नू की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि इस कोर्स की शुरुआत छात्रों को ज्योतिष की विभिन्न शाखाओं की जानकारी के लिए की गई है. इस कोर्स में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. ज्योतिष में मास्टर्स का कोर्स दो साल का है. शिक्षा का माध्यम हिंदी है.
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मानविकी विद्यापीठ में एसोसिएट प्रोफेसर (संस्कृत) डॉ. देवेश कुमार मिश्र हैं. प्रोफेसर देवेश से ईमेल drdkmishr@ignou.ac.in और फोन 01129572788 पर संपर्क किया जा सकता है.
पाठ्यक्रम की अवधि दो वर्ष है और शिक्षा का माध्यम हिंदी होगा. IGNOU MAJY कार्यक्रम का कुल शुल्क 12,600 रुपये है जो कि दो किस्तों में भुगतान किया जाना है. पहले वर्ष के लिए शुल्क 6,300 रुपये और पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है. दूसरे वर्ष के लिए शुल्क 6,300 रुपये है. यह कार्यक्रम देश भर के विभिन्न राज्यों के 57 इग्नू क्षेत्रीय केंद्रों पर पेश किया जाएगा.
Posted By: Shaurya Punj