29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IGNOU PhD Admission 2021: पीएचडी एडमिशन के लिए शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, पढ़ें पूरी डिटेल

IGNOU PhD Admission 2021: इग्नू पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध हैं. वैसे छात्र जो पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है. बता दें कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है. एंट्रेस एग्जाम 16 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा की अवधि

पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की अवधि 180 मिनट की होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी.

इग्नू पीएचडी के लिए योग्यता
इग्नू के अनुसार इस परीक्षा में बैठने की अनुमति उन उम्मीदवारों को दी जाती है, जिनके पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों (सामान्य श्रेणी के लिए) या इसके समकक्ष ग्रेड ‘बी’ के साथ मास्टर डिग्री हो.

मार्क्स के आधार पर इंटरव्यू के लिए ये शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे उम्मीदवार
इग्नू के अनुसार जो उम्मीदवार एंट्रेंस परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करेंगे (एससी / एसटी / ओबीसी (गैर क्रीमी लेयर) / अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों के मामले में 45%) वे इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों को विषय विशिष्ट डॉक्टरेट अनुसंधान समिति के समक्ष सिनोपसिस की प्रजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Also Read: GK Questions: बिटकॉइन मुद्रा क्या है और कैसे काम करती है? यहां जानें जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब

इग्नू पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाएं.

: अब वेबसाइट पर दिए गए IGNOU PhD Registration 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

: अब New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई पूरी जानकारी सबमिट कर अपना लॉग इन जनरेट करें.

: अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लें.

: इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
: फोटो और साइन अपलोड कर दें.

: आवेदन फीस जमा करें.

: रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट जरूर ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें