इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दिसंबर 2020 टर्म एंड परीक्षा (टीईई) के रिवैल्यूएटेड रिजल्ट की घोषणा की है. साथ ही कहा है कि टीईई के बाकी रिजल्ट, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के मार्क्स जल्द ही अपडेट कर दिये जाएंगे. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित थे, वे अपने नामांकन संख्या दर्ज करके इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.
प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवॉर्ड्स के शेष परिणाम की जल्द होगी घोषणा
इग्नू द्वारा आधिकारिक नोटिस के अनुसार, टर्म-एंड, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवॉर्ड्स के शेष परिणाम जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे. यह भी कहा गया कि किसी भी मामले में, यह किसी भी छात्र को अनुचित साधनों के तहत बुक किया गया है, विशेष छात्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा.
इस बीच, इग्नू ने कॉविड -19 मामलों और बाद के लॉकडाउन में वृद्धि के कारण 31 दिसंबर, 2021 को 31 दिसंबर, 2021 के पुनर्मूल्यांकन के रूप में जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
IGNOU December TEE Result 2020: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: सब्जेक्ट वाइस मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगी.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लीजिए.
आंसरशीट, री-इवैल्युएशन के लिए करें अप्लाई
रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ इग्नू ने अभ्यर्थियों को उनकी आंसर-शीट्स (IGNOU TEE Answer sheet photo copy) की फोटोकॉपी और मार्क्स के री-इवैल्युएशन (IGNOU TEE marks re-evaluation) के लिए अप्लाई करने की अनुमति भी दे दी है. जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे मार्क्स री-इवैल्युएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन इग्नू की वेबसाइट के जरिये ही करना है.
Posted By: Shaurya Punj