IGNOU TEE 2022: इग्नू दिसंबर 2021 टीईई परीक्षा 4 मार्च से,एडमिट कार्ड लाना भूल गए तब भी दे सकेंगे एग्जाम

IGNOU Exam 2022: इग्नू टर्म एंड एग्जाम 04 मार्च 2022 से शुरू हो रहे हैं. बता दें कि विश्वविद्यालय ने इस बार स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के बिना भी परीक्षा देने की सुविधा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 4:18 PM

IGNOU TEE Exam without admit card: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा टर्म एंड परीक्षा शुक्रवार, 04 मार्च 2022 से शुरू हो रही है. यह परीक्षा इग्नू दिसंबर 2021 टीईई (IGNOU TEE) के लिए संचालित की जा रही है. बता दें कि इसके तहत इग्नू की ओर से संचालित सभी प्रोग्राम्स के लिए परीक्षा ली जा रही है. इसके लिए एडमिट कार्ड (IGNOU TEE admit card) पहले ही जारी किए जा चुके हैं. जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा का फॉर्म भरा है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यदि आप किसी कारणवश अपना एडमिट कार्ड साथ लाना भूल गए यानी आपके पास इग्नू टीईई का एडमिट नहीं है, तब भी आपको एग्जाम में शामिल किया जा सकेगा.

टीईई एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्रों को निर्देश

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टीईई एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास इग्नू टीईई हॉल टिकट (INGOU TEE Hall Ticket) नहीं है, तब भी उन्हें एग्जाम में बैठने दें. यह निर्देश कैंडिडेट्स को बहुत बड़ी राहत देने वाली है. बता दें कि इग्नू ने टीईई दिसंबर 2021 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी कर दिया है. कैंडिडेट अपना रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की जानकारी भरकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको किसी कारण से हॉल टिकट नहीं मिलता है या किसी कारणवश एग्जाम सेंटर पर पहुंचने पर आपके पास इग्नू टीईई हॉल टिकट नहीं है, तब भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको परीक्षा देने से रोका नहीं जाएगा. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड नहीं है, लेकिन उसका नाम उस एग्जाम सेंटर की परीक्षार्थियों की लिस्ट में है, तो उन्हें एग्जाम में शामिल होने की अनुमति दे दी जाए. हालांकि परीक्षार्थियों को यह सलाह दी गई है कि वे अपना ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ साथ लेकर जरूर जाएं. वरना उन्हें परेशानी हो सकती है.

IGNOU December 2021 TEE: जनवरी में होनी थी परीक्षा

बता दें कि इग्नू दिसंबर 2021 टीईई एग्जाम का आयोजन पहले जनवरी 2022 में होना था. परीक्षा 20 जनवरी से लेकर 23 फरवरी 2022 तक होनी थी. लेकिन जनवरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Covid cases) के कारण एग्जाम स्थगित कर दिया गया था. इग्नू ने 06 जनवरी 2022 को नोटिस जारी कर इग्नू टीईई परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी थी. अब यह परीक्षा 04 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी.

Next Article

Exit mobile version