IGNOU TEE June 2021 Exam: 3 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा इग्नू टर्म इंड की परीक्षा, यहां देखें ऑफिशियल नोटिस ignou.ac.in

IGNOU TEE June 2021 Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2021 की टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) की तारीखों की घोषणा कर दी है. स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए, परीक्षा 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी, साथ ही बैकलॉग के लिए परीक्षा भी होगी. इसी तरह, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र परीक्षा भी 3 अगस्त से शुरू होगी. विस्तृत तिथि पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 7:02 PM

IGNOU June TEE 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2021 की टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) की तारीखों की घोषणा कर दी है. स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए, परीक्षा 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी, साथ ही बैकलॉग के लिए परीक्षा भी होगी. इसी तरह, स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र परीक्षा भी 3 अगस्त से शुरू होगी. विस्तृत तिथि पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा.

IGNOU के मुताबिक, जून 2021 टर्म की परीक्षाएं पहले जून में होनी थीं, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें आगे बढ़ा दिया गया. जल्द ही इनकी तारीखों का ऐलान किया जाएगा. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने 9 जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई है. पहले यह 30 जून थी.

IGNOU June TEE 2021 : ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ignou.ac.in. पर विजिट करें

होमपेज पर Online submission of exam form June 2021 Term पर क्लिक करें.

स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा.

इसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और एग्जाम फॉर्म पर जाएं.

यहां सभी जानकारी भरें और एग्जाम फीस पे करें.

फॉर्म को सब्मिट करें.

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से असाइनमेंट प्रोजेक्ट जमा करने की भी डेट बढ़ा दी गई है. इसके अलावा जून टर्म एंड एग्जाम के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 9 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स दी गई है.

इग्नू क्या है

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में एक संसदीय काननू के अंतर्गत हुई थी. ओपन और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. इग्नू ने स्थापना से देश में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यूनेस्को के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा दूरस्थ विश्वविद्यालय है.

इग्नू अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्रों में 420 संकाय सदस्यों और उच्च शिक्षा के पारस्परिक संस्थानों, पेशेवर संगठनों एवं उद्योग क्षेत्र के करीब 36 हजार परामर्शदाताओं की मदद से करीब 490 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री एवं डॉक्टोरल कार्यक्रम संचालित करता है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version