IGNOU June TEE 2022: इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून के असाइनमेंट जमा कराने की डेट आगे बढ़ा दी गई है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जून टीईई सेशन के लिए स्टूडेंट्स को अब असाइनमेंट सबमिशन के लिए 31 मई, 2022 तक का मौका दिया है. इसके अनुसार, अगर जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स, इंटर्नशिप और फील्डवर्क अभी तक जमा नहीं किया है वे 31 मई, 2022 या इससे पहले तक सबमिट कर दें. इस संबंध में IGNOU ने एक ट्ववीट भी किया है.
इग्नू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहले इग्नू जून टीईई 2022 के लिए असाइनमेंट जमा करने की तारीख 15 मई 2022 थी, जिसे अब 15 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि अब निर्धारित डेट्स में अपने प्रोजेक्ट सहित असाइनमेंट जमा कर दें, क्योंकि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई प्रोजेक्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए इस बात का ध्यान रखें.
Notification regarding the extension of last
date for submission of Assignments for TEE, June, 2022 till 31st May, 2022 pic.twitter.com/iBSFU5cOh6— IGNOU (@OfficialIGNOU) May 18, 2022
यह पहला मौका नहीं है जब इग्नू ने असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा बढ़ाई है. इससे पहले, इग्नू टीईई जून 2022 जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2022 थी. 15 मई से पहले, लास्ट डेट 19 अप्रैल, 2022 थी. अब विश्वविद्यालय ने एक बार फिर असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट 31 मई, 2022 तक बढ़ा दी है.
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में एक संसदीय काननू के अंतर्गत हुई थी. ओपन और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. इग्नू ने स्थापना से देश में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यूनेस्को के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा दूरस्थ विश्वविद्यालय है.
इग्नू अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्रों में 420 संकाय सदस्यों और उच्च शिक्षा के पारस्परिक संस्थानों, पेशेवर संगठनों एवं उद्योग क्षेत्र के करीब 36 हजार परामर्शदाताओं की मदद से करीब 490 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री एवं डॉक्टोरल कार्यक्रम संचालित करता है.