Loading election data...

IHM Ranchi: आईएचएम रांची में वर्ल्ड टूरिज्म डे पर छात्रों को पर्यटन उद्योग का महत्व समझाया गया

IHM Ranchi में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर "पर्यटन पर पुनर्विचार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य छात्रों को यह पर्यटन उद्योग महामारी के बाद एक बार फिर पुनःस्थापित हो रहा है इसलिए इसे एक अवसर के तौर पर देखने जैसे विषयों से छात्रों को रूबरू करना था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 6:18 PM

IHM Ranchi: इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर “पर्यटन पर पुनर्विचार” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और पर्यटन के प्रभावों के जरिए पृथ्वी पर आवासीयता के अवसरों को बढ़ाने हेतु विकास के लिए पर्यटन पर पुनर्विचार पर विचार-विमर्श को प्रेरित करना था. साथ ही पर्यटन उद्योग महामारी के बाद एक बार फिर पुनःस्थापित हो रहा है इसलिए इसे एक अवसर के तौर पर देखने जैसे विषयों से छात्रों को रूबरू कराया गया.

एयर एशिया एवं इंडिगो विमान के पर्यटक अतिथियों को स्वागत किया गया

पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, पटना ऑफिस के युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों के सहयोग से इंस्टिट्यूट होटल मैनेजमेंट रांची की ओर से, बिरसा मुंडा हवाईअड्डा पर एयर एशिया एवं इंडिगो विमान के पर्यटक अतिथियों को स्वागत किया गया. सभी को पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पानी की बोतल तथा चॉकलेट भेंट की गयी.

दुनिया की सोच में सुधार करने की आवश्यकता

साथ ही संस्थान में छात्रों के लिए “पर्यटन पर पुनर्विचार” विषय पर पोस्टर बनाना एवं स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. पोस्टर प्रतियोगिता में बिदिशा रॉय, विजेता एवं प्रतिभा टोप्पो और मानसी बरनवाल उपविजेता रहे तथा स्पीच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य नाइक सतीश, द्वितीय स्थान पर सिमरप्रीत कौर और तृतीय स्थान पर ऋचा कुमारी रही. संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने सभी को विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “पर्यटन पर पुनर्विचार” विषय पर्यटन के बारे में दुनिया की सोच में सुधार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है.

महामारी ने अनेक देश के लिए पर्यटन क्षेत्र के आर्थिक महत्व को दिखाया

उन्होंने कहा कि महामारी ने अनेक देश के लिए पर्यटन क्षेत्र के आर्थिक महत्व को दिखाया है. इसलिए इसे टिकाऊ बनाने की तत्काल आवश्यकता है तथा हमें विरासत में मिले पर्यटन स्थलों का सदुयपोग कर उन्हें विकसित करने की आवश्यकता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करें, जो पर्यटन स्थल के विकास को बढ़ावा देगा साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार प्रदान करने में मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version