Loading election data...

IHM Ranchi: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आईएचएम रांची में एंप्लॉयमेंट ओरिएंटेड ट्रेनिंग देने की पहल

IHM Ranchi: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में रोजगार उन्मुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा इसके लिए. झारखंड सरकार और आईएचएम के बीच समझौता हुआ है. जानें पूरी डिटेल्स.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 4:36 PM

IHM Ranchi (आईएचएम रांची) की ओर से लोहरदगा जिला के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में रोजगार उन्मुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा इसके लिए. झारखंड सरकार और आईएचएम के बीच समझौता हुआ है. लोहरदगा उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रशासन लोहरदगा, झारखंड सरकार एवं पर्यटन विभाग और इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(आईएचएम) रांची के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर एक विशेष कार्यक्रम में संपन्न हुआ.

Ihm ranchi: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आईएचएम रांची में एंप्लॉयमेंट ओरिएंटेड ट्रेनिंग देने की पहल 3
आईएचएम रांची में बेहतर रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी

कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सुदर्शन भगत, ने कहा कि इस योजना के तहत जिला प्रशासन, लोहरदगा द्वारा चयनित सभी छात्र-छात्राओं को ब्राम्बे स्थित आईएचएम रांची में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. इसकी शुरुआत छमाही क्राफ्टमैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड बेवरेज सर्विस में नामांकन के साथ शुरू की जाएगी.

40 बच्चों को विशेष केंद्रीय सहायता के अन्तर्गत पढ़ाया जायेगा

लोहरदगा, डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा ने संस्थान में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रमों के महत्व को बताते हुए कहा कि जनवरी माह से 40 बच्चों को विशेष केंद्रीय सहायता के अन्तर्गत प्रायोजित करेंगे. ये स्टूडेंट्स अपने ब्लॉक या जिला कार्यालय में नामांकन सम्बंधित आवेदन जमा कर सकते हैं.

Ihm ranchi: आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आईएचएम रांची में एंप्लॉयमेंट ओरिएंटेड ट्रेनिंग देने की पहल 4
देश-विदेश में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे छात्र

संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने सभी उपस्थितगणों का अभिवादन करते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक कदम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी. साथ ही छात्र उच्च कोटि की शिक्षा के साथ देश-विदेश में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे. इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से झारखंड राज्य, लोहरदगा जिले के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची में पढ़ाये जा रहे विभिन्न रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों में दाखिला कराया जायेगा और अभ्यर्थियों के लिए पाठ्यक्रमों से सबंधित कोर्स फीस, यूनिफार्म फीस एवं हॉस्टल में रहने-खाने के फीस का भुगतान विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत लोहरदगा जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा. इससे स्थानीय छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ देश-विदेश के नामी गिरामी होटलों एवं संस्थाओं में रोजगार भी मिलेगा.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में सुदर्शन भगत, सांसद, लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र मुख्य अतिथि एवं डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा, आईएएस, उपयुक्त लोहरदगा, डॉ. अरविन्द, डीएफओ , लोहरदगा, श्री अरुण कुमार सिंह, जिला योजना अधिकारी, लोहरदगा, डॉ. भूपेश कुमार, प्राचार्य, आईएचएम रांची और अलोक असवाल, विभाग अध्यक्ष, आईएचएम रांची अन्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version