IIM CAT 2021 Result: कैट रिजल्ट आउट, साइट खुलने में हो रही है परेशानी तो ऐसे देखें अपना परिणाम

IIM CAT 2021 Result: कैट 2021 परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया.अगर हम पिछले सालों के कैट परिणाम का तारिखों को देखेंगे तो पता चलेगा कि इन्हीं दिनों रिजल्ट जारी किए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 5:49 PM

IIM CAT 2021 Result: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद CAT परीक्षा 2021 का परिणाम आज यानी 3 जनवरी, 2022 को iimcat.ac.in पर घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपनी कैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके कैट परिणाम देख सकते हैं. कैट परीक्षा 2021 के परिणाम के साथ, IIM CAT 2021 टॉपर की सूची और आंकड़े भी जारी किए जाएंगे.

साइट खुलने में हो रही है परेशानी तो ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Iimcat.ac.in रिजल्ट विंडो नहीं दिख रही है? यह तरीका आजमाएं यदि आपको iimcat.ac.in पर CAT 2021 परिणाम लिंक दिखाई नहीं देता है, तो इसे अपने Google Chrome ब्राउजर के इंकॉग्निटो टैब से अपना रिजल्जट देख सकते हैं.

IIM CAT 2021 Result: 100 में से 9 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल

कैट 2021 में नौ उम्मीदवारों, सभी मेल परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वे हरियाणा (1 उम्मीदवार), तेलंगाना (1), पश्चिम बंगाल (1), उत्तर प्रदेश (2), महाराष्ट्र (4) से हैं.

नहीं हुईथी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट

, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि कैट एग्जाम रिजल्ट 3 जनवरी से 5 जनवरी 2022 के बीच जारी कर दिया जाएगा, इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं कि गई थी.

CAT Result 2021 : ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

स्टेप 2- “Score 2021” लिंक पर जाएं

स्टेप 3- कैट 2021 के परिणाम के लिए एक नई विंडो खुलेगी. CAT परिणाम डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

स्टेप 4- “Login” पर क्लिक करें

स्टेप 5- अब मेन्यू बार में जाकर “CAT 2020 result/scorecard” लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 6- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा

रिजल्ट आने के बाद कैसे करें काउंसलिंग

कैट 2021 का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। CAT 2021 के कैट 2021 काउंसलिंग में भाग लेने वाले Institute द्वारा एक कॉमन एडमिशन प्रोसेस (Common Admission Process) आयोजित की जाएगी। छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार Counselling के लिए इंस्टिट्यूट्स बांटे जाएंगे.

पिछले कुछ सालों इन्हीं दिनों जारी हुए हैं परिणाम

अगर हम पिछले सालों के कैट परिणाम का तारिखों को देखेंगे तो पता चलेगा कि इन्हीं दिनों रिजल्ट जारी किए गए हैं. पिछले कुछ सालों के कैट परीक्षा परिणाम की तारीखें देखें तो इस बार भी जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान जारी किए जाने की पूरी संभावना है. वर्ष 2020 की परीक्षा के परिणाम 2 जनवरी 2021 को, 2019 की परीक्षा के परिणाम 4 जनवरी को और वर्ष 2018 के टेस्ट का परिणाम 5 जनवरी 2019 को किया गया था.

Next Article

Exit mobile version