IIT JAM 2023: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जैम), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) की ओर से एमएससी एवं एमएससी-पीएचडी आदि प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त रूप से आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा है. जैम-2023 का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी कर रहा है. जैम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना है. जैम-2023 में कुल सात टेस्ट पेपर शामिल हैं. इनमें बायोटेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स एवं मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स विषय शामिल हैं.
कोर्स व संस्थान के बारे में जानें
जैम स्कोर के माध्यम से छात्र देश के 21 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आइआइएससी) बेंगलुरु, आइआइएसइआर पुणे समेत कई अन्य प्रमुख संस्थानों में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. इस टेस्ट के जरिये एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस (रिसर्च), एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी एवं एमएससी-पीएचडी डुअल
आवेदन के लिए योग्यता
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जैम) देने के लिए बैचलर डिग्री आवश्यक है. कोर्स एवं विषय के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसा है परीक्षा का पैटर्न
जैम-2023 में कुल 7 पेपर शामिल हैं. यह कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है, जिसमें अंडरग्रेजुएट स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा. टेस्ट पेपर में तीन ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे-मल्टीपल च्वाइस प्रश्न, मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न एवं न्यूमेरिकल आंसर टाइप प्रश्न. अलग-अलग विषयों के पेपर 12 फरवरी, 2023 को 2 सत्र में होंगे. पहले सत्र में केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स एवं दूसरे सत्र में बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स एवं फिजिक्स के पेपर होंगे. प्रत्येक टेस्ट पेपर में तीन सेक्शन-ए,बी एवं सी होंगे. परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए जैम की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
ऐसे करें आवेदन
-
जैम आइआइटी गुवाहाटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें.
-
अंतिम तिथि : 11 अक्तूबर, 2022.
-
विवरण देखें : https://jam.iitg.ac.in/
महत्वपूर्ण तिथियां
-
परीक्षा की तिथि : 12 फरवरी, 2023
-
परिणाम की घोषणा : 22 मार्च, 2023