ISC परीक्षा में क्रमवार और सही उत्तर देने पर ध्यान केंद्रित रखें विद्यार्थी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट (विज्ञान) के विद्यार्थियों को प्रश्न हल करते समय सही उत्तर देने पर ध्यान देना चाहिए. उत्तर क्रमवार तरीके से देने से कॉपी जांचनेवाले प्रभावित होते हैं और अधिक अंक मिलने की संभावना रहती है.
देश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक और जेईई एडवांस्ड के टॉपर गुरू आनंद कुमार जायसवाल के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट (विज्ञान) के विद्यार्थियों को प्रश्न हल करते समय सही उत्तर देने पर ध्यान देना चाहिए. उत्तर क्रमवार तरीके से देने से कॉपी जांचनेवाले प्रभावित होते हैं और अधिक अंक मिलने की संभावना रहती है. थोड़ी भाषायी अशुद्धि रहने पर भी अंक मिल जाते हैं.
आनंद जायसवाल के अनुसार भौतिकी का पूर्णांक 100 अंकों का है. इसमें 42 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसमें 35 का उत्तर देना है. लघु उत्तरीय 18 प्रश्न होंगे. इससे किसी 10 का जवाब देना अनिवार्य है. इसके लिए 20 अंक मिलेंगे. लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 40 शब्द के आसपास देने की कोशिश करें औरं न्यूमेरिकल का प्रश्न जरूर हल करें. छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे, जिसमें से तीन का उत्तर देना होगा. इसके लिए 15 अंक मिलेंगे. गौरतलब है कि आनंद कुमार जायसवाल भौतिकी के जानेमाने शिक्षक भी हैं. इनके कुछ शिष्य जेईई एडवांस्ड में टॉपर रह चुके हैं. बिहार बोर्ड 12वीं, 2023 की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही हैं.
गणित में फॉर्मूल आधारित प्रश्न ज्यादा
डॉ. आनंद जायसवाल के अनुसार आईएससी गणित के प्रश्नपत्र में फॉर्मूला आधारित प्रश्न बहुत ज्यादा होते हैं. इसलिए विद्यार्थी माइंड मेकअप कर के परीक्षा हॉल में प्रवेश करें. लेकिन घबराना नहीं है. क्योंकि 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न में 50 का ही उत्तर देना है. इसलिए आपके पास हर प्रश्न का विकल्प मौजूद रहेगा. इसी तरह लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय में हर प्रश्न का विकल्प रहेगा. उत्तर स्पष्ट लिखें. रफ वर्क के लिए अलग जगह निर्धारित कर लें ताकि परीक्षकों को कोई कंफ्यूजन न हो.
रसायन शास्त्र में प्रश्न का उत्तर सूत्र के साथ दें
डॉ. आनंद जायसवाल के अनुसार रसायन शास्त्र तो वैसे विज्ञान में थोड़ा आसान विषय माना जाता है. इंटरमीडिएट साइंस के विद्यार्थी परीक्षा हॉल में इस विषय का प्रश्न हल करते समय में सूत्र के साथ उत्तर देंगे तो अच्छे अंक मिलेंगे. डायग्राम जरूरी हो तो बनाएं. जीव विज्ञान का प्रश्न हल करने के लिए जरूरी है कि प्राकृतिक दुनिया और जीव शरीर के ढांचें को ध्यान में रखें. डायग्राम वाले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 80 शब्दों में ही दें.
परीक्षा से पहले और परीक्षा हॉल में इन बातों का ख्याल रखें
-
परीक्षा के पहले पूरी नींद लें. तनाव से बचें और कूल रहें. आत्मविश्वास को ऊंचा रखें.
-
परीक्षा तक ओएमआर भरने का अभ्यास जारी रखें. इससे गलतियां नहीं होंगी.
-
परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र मिलने के बाद उसे अच्छे से पढ़ें.
-
प्रश्न पत्र में बताए शब्द सीमा में ही उत्तर दें. सीमा से बहुत कम या अधिक होने पर अच्छे अंक नहीं मिलेंगे.
-
हल्के प्रश्न को पहले हल करें.
-
उत्तर हमेशा अपने शब्दों में और समय से लिखें. इससे सभी प्रश्न हल कर पाएंगे.
-
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर निर्धारित सीमा से बहुत कम में न दें अन्यथा अंक कट जाएंगे.