IIT ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, इस कोर्स के लिए 10 मई तक करें अप्लाई

IIT Jodhpur Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT जोधपुर) ने डिजिटल मानविकी में एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. डिजिटल मानविकी में IIT जोधपुर का एमएससी कार्यक्रम डिजिटल मानविकी के अंतःविषय अनुसंधान मंच (IDRP) द्वारा पेश किया जाएगा और जुलाई 2021 से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 3:42 PM

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT जोधपुर) ने डिजिटल मानविकी में एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. डिजिटल मानविकी में IIT जोधपुर का एमएससी कार्यक्रम डिजिटल मानविकी के अंतःविषय अनुसंधान मंच (IDRP) द्वारा पेश किया जाएगा और जुलाई 2021 से शुरू होगा. आवेदक मानविकी, सामाजिक विज्ञान और बुनियादी विज्ञान के अकादमिक विषयों में स्नातक की डिग्री के साथ 60 फीसदी अंक या समकक्ष संस्थान की वेबसाइट – iitj.ac.in – पर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

IIT जोधपुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी दी जानकारी

कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, IIT जोधपुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा गया है, “एमएससी प्रोग्राम्स इन डिजिटल ह्यूमैनिटी के लिए आवेदन करें.”

स्टूडेंटस को इस तरह दी जाएगी ट्रेनिंग

IIT जोधपुर के एक बयान में कहा गया है कि एमएससी इन डिजिटल ह्यूमैनिटी कार्यक्रम के जरिए स्टूडेंट्स को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि सांस्कृतिक विरासत, पुस्तकालय, अभिलेखागार, और अन्य समाजशास्त्रीय पहलुओं के रूप में कम्प्यूटेशनल तकनीकों के अनुप्रयोग और प्रभाव की सराहना करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.

ऐसे भरें प्रोसेसिंग फी

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करते समय अनारक्षित श्रेणियों के तहत आवेदकों को 300 रुपये का प्रसंस्करण शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों से 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version