IIT में अब हिंदी में होगी B.Tech की पढ़ाई, जानें कैसे ले सकेंगे एडमिशन

आईआईटी जोधपुर ने एक खास पहल की है जिसके अंतरगत अब वह हिंदी भाषा में भी बीटेक की पढ़ाई कराएंगे, ऐसे में जानें इससे जुड़ी अन्य जानकारियां.

By Pushpanjali | July 10, 2024 1:21 PM

B.tech Degree In Hindi In IIT: आईआईटी जोधपुर के तरफ से अब एक नयी पहल की गई है जिसके तहत अब बीटेक की पढाई हिंदी में भी की जा सकेगी. इस संस्थान ने 2020 में बानी नीति के तहत हिंदी में बीटेक के कोर्स को लांच किया जिससे अब ऐसे भी बच्चे आसानी से अपनी पढाई कर पाएंगे जो अंगेजी मीडियम से न हो. हालांकि एडमिशन की प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं है, हिंदी में कोर्स चुनने वालों को भी उनके जेईई एडवांस्ड के अंकों के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा.

अलग-अलग सेक्शनों में होगी पढ़ाई

पहले साल के छात्रों को यह ऑप्शन दिया जाएगा कि वह भाषा के तौर पर हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक का चुनाव करें और उसी आधार पर उन्हें अलग अलग सेक्शन में डाला जाएगा. हालांकि दोनों सेक्शनों में पढ़ाने वाले शिक्षक एक ही होंगे.

Also Read: JSSC: झारखंड में विभिन्न विभागों में 863 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर की संस्थान की सराहना

शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी जोधपुर द्वारा किये गए इस खास पहल को लेकर सराहना कल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईआईटी जोधपुर अब इस साल से बीटेक के कोर्स को हिंदी भाषा में भी शुरू कर रहे हैं. यह पहल इस बात को सुनिश्चित करती है कि सभी छात्र ऐसी भाषा में पढाई कर पाएं जो उनके लिए कम्फर्टेबल हो. यह आईआईटी जोधपुर की तरफ से अधिक समावेशी और सहायक शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन कदम है.

Also Read: BPSC TRE 3.0 Admit Card Out: शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

Also Read: Sarkari Naukri: SAIL में Btech डिग्री वालों के लिए बंपर वैकेंसी, जल्द कर लें आवेदन

Next Article

Exit mobile version