24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Kanpur : आईआईटी कानपुर ने लॉन्च किया एआई, मशीन लर्निंग एवं डीप लर्निंग का सर्टिफिकेट कोर्स 

आईआईटी कानपुर ने एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और डीप लर्निंग (डीएल) में चार सप्ताह का ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है, जो छात्रों, प्रोफेशनल्स एवं रिसर्चस को पायथन और वास्तविक दुनिया के डेटासेट के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा.

IIT Kanpur : आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और डीप लर्निंग (डीएल) के लिए पायथन पर केंद्रित एक नये सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की है. यह चार सप्ताह का कोर्स है, जिसे 1 से 27 दिसंबर, 2024 तक जूम क्लासेज के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभागियों को एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और डीप लर्निंग (डीएल) के उन्नत क्षेत्रों में व्यापक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. 

कौन कर सकता है आवेदन 

इस प्रोग्राम को विविध ऑडियंस के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें स्कॉलर्स, छात्र, फैकल्टी मेंबर, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और आर एंड डी स्टाफ शामिल हैं. प्रोग्राम का उद्देश्य एआई, एमएल, न्यूरल नेटवर्क्स (एनएन) और डीएल में कौशल को बढ़ाना है, जिससे परियोजनाओं, अनुसंधान और करियर के अवसरों के लिए उनकी तत्परता में सुधार होगा. तकनीक में रुचि रखने वाले 11वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट छात्रों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.  

इसे भी पढ़ें : माइक्रो लर्निंग में तलाशें संभावनाएं

प्रतिभागी सीख पायेंगे 

इस कोर्स में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों को प्रॉब्लम सॉल्विंग सेशन में भाग लेने और एआई, एमएल और डीएल परीक्षणों के साथ-साथ नौकरी साक्षात्कार के लिए तैयार करने का अवसर मिलेगा. पाठ्यक्रम में व्यापक पायथन-आधारित परियोजनाएं शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे, व्यवसाय, चिकित्सा, विज्ञान और इंजीनियरिंग से वास्तविक दुनिया के डेटा सेट का उपयोग करती हैं. साथ ही छात्रों को NUMPY, LINALG, MATPLOTLIB, PANDAS, SCIKIT-LEARN, TENSORFLOW और KERAS दिये के बारे में भी जानकारी दी जायेगी.  

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक उम्मीदवार इन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए  29 अक्टूबर को अर्ली बर्ड की अंतिम तिथि या 19 नवंबर को नियमित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. 

छात्रों को मिलेंगे कई लाभ  

अंतरराष्ट्रीय और स्नातकोत्तर छात्र इस प्रोग्राम के माध्यम से लेटेस्ट प्रोग्रामिंग कौशल और एआई/ एमएल ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, जो प्लेसमेंट और थीसिस परियोजनाओं के लिए उनकी संभावनाओं को बढ़ायेगा. 11वीं एवं 12वीं के छात्र: पायथन और एआई/ एमएल में एक मजबूत नींव बना सकेंगे, जिससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके लिए करियर मंच तैयार होगा. पीएचडी स्कॉलर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स एआई/ एमएल में एडवांस रिसर्च, वर्चुअल लैब और प्रोजेक्ट गाइडेंस के लिए पायथन और संबंधित पैकेजों को लागू कर सकेंगे. इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स पायथन एआई/ एमएल में कौशल को अपग्रेड कर मॉड्यूल डिजाइन और विश्लेषण के सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिससे इनके लिए इंडस्ट्री में संभावनाओं का विस्तार होगा.    

कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें : 

https://www.iitk.ac.in/mwn/AIML/index.html

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें