Loading election data...

IIT Kanpur : आईआईटी कानपुर ने आईसीएआर यूजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लॉन्च किया SATHEE ICAR प्लेटफॉर्म

आईआईटी कानपुर ने 'SATHEE ICAR' नामक एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो छात्रों को आईसीएआर यूजी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा...

By Prachi Khare | August 26, 2024 2:29 PM
an image

IIT Kanpur : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (आईआईटीके) ने ‘SATHEE ICAR’ नामक एक नया प्लेटफॉर्म पेश किया है, जो विशेष रूप से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के स्नातक प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की नि:शुल्क मदद करेगा.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना है SATHEE का लक्ष्य

शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी में डेवलप किये गये ‘SATHEE’ प्लेटफॉर्म का लक्ष्य देश भर के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, मुफ्त शैक्षिक संसाधन प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है. इससे पहले भी आईआईटी कानपुर जेईई, नीट और एसएससी की तैयारी के लिए साथी प्लेटफॉर्म लाॅन्च कर चुका है.

इसे भी पढ‍़ें : GATE 2025 : आईआईटी रुड़की ने बढ़ाई आवेदन शुरू करने की तिथि, अब छात्र 28 अगस्त से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन   

कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा SATHEE ICAR

इस बार आईसीएआर-केंद्रित प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का उद्देश्य युवाओं को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. SATHEE ICAR प्लेटफॉर्म पर छात्रों को अध्ययन सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान की जायेगी, जिसमें आईआईटी के प्रोफेसरों द्वारा रिकॉर्ड किये गये लेक्चर, विषय विशेषज्ञों के साथ लाइव इंटरेक्टिव सेशन और टॉपिक के अनुसार व्यवस्थित किये गये प्रैक्टिस प्रश्नों की एक व्यापक लाइब्रेरी शामिल है. छात्रों के पास एआई-चालित एनालिटिक्स की भी एक्सेस होगी, जो उनकी सीखने की लर्निंग प्रोग्रेस को मॉनिटर करेगी एवं सुधार की आवश्यकता वाले विषयों को बतायेगी. इसके साथ यहां छात्रों को उनकी परफॉर्मेंस एवं प्रोग्रेस के आधार पर एक पर्सनल स्टडी प्लान की प्रस्तावित किया जायेगा. SATHEE ICAR प्लेटफॉर्म में विभिन्न प्रकार के मॉक टेस्ट शामिल हैं, जिससे छात्र इंटरनेशनल लेवल पर अपने साथियों के साथ प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं. छात्र https://icar.iitk.ac.in वेबसाइट पर जाकर या ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से SATHEE ऐप डाउनलोड करके SATHEE ICAR तक पहुंच सकते हैं. 

जानें आईसीएआर के बारे में 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) देश में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कृषि और संबंधित विज्ञान में स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है. ये परीक्षाएं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) और केंद्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (सीईएफई) जैसे 70 से अधिक प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रदान करती हैं. सफल उम्मीदवार कृषि विज्ञान, बागवानी, पशु चिकित्सा विज्ञान और कृषि इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में डिग्री हासिल करते हैं, जिससे अनुसंधान, शिक्षा, कृषि व्यवसाय और सरकारी भूमिकाओं में आशाजनक करियर की राहें बनती हैं.

Exit mobile version