IIT Kharagpur Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आइआइटी खड़गपुर) ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट ऑफिसर सहित कुल 153 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 153
जूनियर एग्जीक्यूटिव 19
जूनियर अकाउंट ऑफिसर 5
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट 30
जूनियर इंजीनियर 22
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन 1
स्टाफ नर्स 12
सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट 2
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर 5
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ग्रेड-2 3
जूनियर असिस्टेंट 20
जूनियर टेक्नीशियन 23
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर 5
ड्राइवर ग्रेड-II 6
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर ऑफिस एप्लीकेशंस की जानकारी रखनेवाले जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉमर्स स्नातक डिग्री या फाइनेंस में बीबीए की योग्यता के साथ कंप्यूटर ऑफिस एप्लीकेशंस की जानकारी रखनेवाले जूनियर अकाउंट ऑफिसर पर आवेदन करने के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर अकाउंट ऑफिसर, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर एवं असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ग्रेड-2 पद के लिए आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है.
जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर अकाउंट ऑफिसर, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, सीनियर लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर एवं असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर ग्रेड-2 पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400-112400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अन्य पदों के लिए वेतनमान 21,700-69,100 रुपये प्रतिमाह तय है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा.
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 5 जुलाई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iitkgp.ac.in/assets/pdf/ntp/2023060616 5326.pdf
Also Read: JEE Advanced थर्ड टॉपर ऋषि कालरा ने कहा- सफलता के लिए एक फिक्स रूटीन को अपनाना जरूरी