16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Bombay Internship 2024 : छात्रों से मांगे गये हैं आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड्स के लिए आवेदन  

स्नातक व परास्नातक छात्रों के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने अपने प्रतिष्ठित आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड्स की पेशकश की है. जानें विस्तार से...

IIT Bombay Internship 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने प्रतिष्ठित आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड्स की पेशकश की है. इस इंटर्नशिप अवॉर्ड के जरिये छात्रों को सम्मानित फैकल्टी के मार्गदर्शन में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स में शामिल होने का मौका दिया जाता है. साथ ही 15,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाता है. इंटर्नशिप में शामिल हाेनेवाले छात्रों को वित्तीय सहायता एवं महत्वपूर्ण शैक्षणिक विकास दोनों का लाभ भी प्राप्त होता. आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड छात्रों के एकेडमिक इंटरेस्ट के अनुरूप स्पेसिफिक प्रोजेक्ट्स में रिसर्च एक्सपीरियंस भी प्रदान करता है. आप इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर अपने शैक्षणिक विकास को बेहतर बना सकते हैं.  

इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पात्रता 

  • मास्टर्स प्रोग्राम के दूसरे वर्ष या बैचलर्स प्रोग्राम के तीसरे/चौथे वर्ष के छात्र इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
  • स्टडी की ब्रांच/ सबजेक्ट आईआईटी बॉम्बे फैकल्टी (इंटर्नशिप गाइड) द्वारा स्पेसिफिक प्रोजेक्ट्स की आवश्यकताओं के अनुसार किया जायेगा. 
  • उम्मीदवारों को अपनी कक्षा के शीर्ष 20 प्रतिशत छात्रों में शामिल होना चाहिए. इस संबंध में प्रिंसिपल (निर्धारित प्रारूप में) से प्रमाण पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करना होगा.
  • इंटर्नशिप की अवधि जनवरी और जून के बीच चार से छह महीने की होगी. 
  • छात्र को इंटर्नशिप के लिए फुल-टाइम कार्य करने में सक्षम होना चाहिए. पार्ट-टाइम इंटर्नशिप की अनुमति नहीं है.
  • छात्र इंटर्नशिप की अवधि के दौरान किसी अन्य पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता. इस बारे में उसे आवेदन करते समय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

इसे भी पढ़ें : DRDO recruitment : रिसर्च एसोसिएट एवं जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर बहाली के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू

कैसे करें आवेदन

  • आईआईटी बॉम्बे रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड्स वेबसाइट पर रजिस्टर करें. 
  • अपने नये यूजर नेम और पासवर्ड के साथ आवेदन फॉर्म भरने के लिए लॉगइन करें.
  • कृपया आईआईटीबी रिसर्च इंटर्नशिप अवार्ड्स 2023-24 का उल्लेख करने वाली अंतिम पंक्ति पर क्लिक करें.
  • एक उद्देश्य विवरण (500 वर्ण) प्रस्तुत करें, जिसमें अनुसंधान में आपकी रुचि, प्रासंगिक कौशल और यह अवसर आपके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी कैसे मदद करेगा, समझाया गया हो. 
  • सहायक दस्तावेज अपलोड करें, जिसमें आपके प्रिंसिपल द्वारा आपके कक्षा में रैंक बताने वाला प्रमाण पत्र शामिल हो.
  • आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं. 

चयन प्रक्रिया

  • शैक्षणिक प्रदर्शन और प्रासंगिक उपलब्धियों के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जायेगी. 
  • सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों जैसे ओलंपियाड, टेकफेस्ट और अन्य प्रतियोगिताओं में भागीदारी पर विचार किया जायेगा.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा/ साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है, जिसमें बाहरी आवेदकों के लिए ट्रैवल रिम्बर्समेंट शामिल है.
  • चयन शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान क्षमता और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन की अंतिम तिथि : 3 अक्तूबर, 2024
आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग : 21 से 28 अक्तूबर, 2024
इंटरव्यू की तिथि : 6 से 14 नवंबर, 2024
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ircc.iitb.ac.in/IRCC-Webpage/IITBInternship/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें