13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवक के 40 हजार पोस्ट पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन का तरीका, योग्यता, फीस, उम्र सीमा

India Post GDS 2023 Registration begins: डाक विभाग में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 16 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

India Post GDS 2023 Registration begins: भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) (ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/ असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 16 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न सर्किलों में कुल 40889 वैकेंसी को भरना है. योग्यता, आयु सीमा, फीस समेत पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

आयु सीमा: 16 फरवरी, 2023 को 18 वर्ष से 40 वर्ष. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए. जीडीएस की सभी अनुमोदित श्रेणियों के लिए एक अनिवार्य शैक्षिक योग्यता. कंप्यूटर, साइकिल चलाने और आजीविका के पर्याप्त साधनों का ज्ञान आवश्यक है.

आपके राज्य में कितनी वैकेंसी है यहां चेक करें

देशभर में कहां कितनी वैकेंसी है यहां क्लिक कर चेक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

फीस

डिवीजन की पसंद में नोटिफाइड सभी पदों के लिए आवेदकों द्वारा 100 रुपये का शुल्क भुगतान किया जाना है. हालांकि, सभी महिला आवेदकों, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमन आवेदकों के लिए शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.

Also Read: OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: 7483 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, डिटेल्स पढ़ें
आवेदन करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं

  • खुद को रजिस्टर्ड करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

  • फॉर्म भरें, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें

  • फॉर्म सबमिट करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें

  • अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें