Indian Army Bharti : एनसीसी कर रहे उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, यहां देखें योग्यता

भारतीय नौसेना की ओर से एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

By Vishnu Kumar | July 13, 2024 3:40 PM
an image

भारतीय नौसेना की ओर से एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए वैकेंसी जारी की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी, इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विस्तार में

भारतीय सेना में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए भर्ती जारी की है, उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए लिंक 9 अगस्त तक सक्रीय रहेगा.

READ ALSO – BANK JOBS : इंडियन बैंक में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी, यहां से करें आवेदन

पात्रता मापदंड

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री में न्यूनतम 50 फिसदी अंक होना आवश्यक है, साथ ही जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं वो भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं, लेकिन पिछले वर्ष के परीक्षा में कम से कम 50 फिसदी अंक का होना आवश्यक है. इसके बाद उम्मीदवार ने सीनियर डिवीजन में कम से कम 2 या 3 साल तक का एनसीसी का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा- इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकत्तम आयु 25 वर्ष होना चाहिए. आवेदक का उम्र 02 जनवरी 2000 से पहले और जनवरी 2006 के बाद नहीं होना चाहिए.

Indian Army Bharti : भर्ती की संख्या

इंडियन आर्मी की भर्ती के तहत केवल अविवाहित महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है, साथ ही इस भर्ती के द्वारा युद्ध हताहतों के लिए भी वैकेंसी जारी की गई है, जिसमें एनसीसी पुरुष के लिए 70 पद और एनसीसी महिला के लिए 06 पद वहीं एनसीसी पुरुष युद्ध हताहतों के लिए 07 और एनसीसी महिला युद्ध हताहतों के लिए 01 पद आरक्षित की गई है-

पदवैकेंसी की संख्या युद्ध हताहतों के लिए
एनसीसी पुरुष7007
एनसीसी महिला0601

Indian Army Bharti : भर्ती विवरण

निकाय इंडियन आर्मी
योग्यता स्नातक की डिग्री
आयु सीमान्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकत्तम आयु 25 वर्ष
आवेदन का मोड ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 09 अगस्त

कैसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले JOINindianarmy के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

 

Exit mobile version