Loading election data...

INDIAN ARMY: लॉ में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती शुरू, देखें आयु सीमा

लॉ में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी की ओर से JAG 34th Entry Scheme के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है, इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त से पहले अपना आवेदन फॉर्म भर लें.

By Vishnu Kumar | July 18, 2024 8:19 AM
an image

इंडियन आर्मी की ओर से JAG 34th Entry Scheme के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है, आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी, योग्य उम्मीदवार संबंधिीत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

विस्तार में

लॉ में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इंडियन आर्मी के द्वारा JAG 34th Entry Scheme के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है, इच्छूक एवं योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त से पहले अपना आवेदन फॉर्म भर लें.

READ ALSO – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

पात्रता मापदंड

योग्यता – इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी (ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीय या 10+2 के बाद पांच वर्षीय- इंटीग्रेटेड) डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही उम्मीदवार के पास क्लैट पीजी स्कोर कार्ड और बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

आयु सीमा- 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी.

कैसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले joinindian army के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

Also Read: BHU Recruitment : बनारस हिन्दू विश्वविधालय शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी

हाइलाइट

  • आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024
  • आवेदन शुरू करने की तिथि 15 जुलाई 2024
  • योग्यता – ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्षीय या 10+2 के बाद पांच वर्षीय- इंटीग्रेटेड
  • आयु सीमा- 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी.

Also Read: NFL : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

Exit mobile version