16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सेना में होगी एसएससी ऑफिसर के 191 पदों पर भर्ती, जानें जरूरी योग्यताएं

भारतीय सेना ने सर्विस कमीशन ऑफिसर के 191 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें आवेदन करने के लिए आपको मान्यताप्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री लेना अनिवार्य होगा

भारतीय सेना ने अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 191 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.आप अगर निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, तो वक्त रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सेना से जुड़ने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.

इंडियन आर्मी ने अविवाहित पुरुष एवं महिला इंजीनियरिंग स्नातकों एवं रक्षा कर्मियों की विधवाओं से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत 191 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को 60वें एसएससी (टेक्निकल) मैन कोर्स और 31वें एसएससी (टेक्निकल) विमेन कोर्स के जरिये भरा जायेगा.

कुल पद 191

60वें शॉर्ट सर्विस कमिशन (टेक्निकल) मैन कोर्स में 175 पद हैं, जिसमें सिविल के 49, कंप्यूटर साइंस के 42, इलेक्ट्रिकल के 17, इलेक्ट्रॉनिक्स के 26, मेकेनिकल के 32 और विविध इंजीनियरिंग के 9 पद हैं. 31वें शॉर्ट सर्विस कमिशन (टेक्निकल) विमेन कोर्स में सिविल के 3, कंप्यूटर साइंस के 5, इलेक्ट्रिकल का 1, इलेक्ट्रॉनिक्स के 2 और मेकेनिकल के 3 पद हैं. रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए दो पद हैं, जिसमें एसएससी (डब्ल्यू) टेक का 1 और एसएससी (डब्ल्यू) (नॉन-टेक्निकल) (नॉन-यूपीएससी) का 1 पद शामिल है.

शैक्षणिक योग्यता :

मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे युवा भी आवेदन के पात्र हैं. ऐसे उम्मीदवारों का 1 अप्रैल, 2023 तक पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा :

न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 27 वर्ष तय है. आर्म्ड फोर्स की विधवाओं के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गयी है.

चयन प्रक्रिया :

योग्यता और अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. पूरी तरह से स्वस्थ अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जायेगा. ट्रेनिंग की अवधि 49 सप्ताह होगी. इसका आयोजन ओटीए, चेन्नई में होगा. ट्रेनिंग पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें