Loading election data...

Indian Army Recruitment 2024: इंडियन आर्मी ने एसएससी ऑफिसर के पदों पर मांगे आवेदन

Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) भर्ती के तहत 381 पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. सेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाने का इरादा रखनेवाले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट जानें आवेदन व चयन प्रक्रिया के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | February 9, 2024 3:14 PM
an image

Indian Army SSC Recruitment 2024: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) भर्ती के तहत 381 पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. कोर्स की शुरुआत प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग एकेडमी (पीसीटीए) में अक्तूबर 2024 से होगी. सेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाने का इरादा रखनेवाले इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अगर इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जानें आवेदन व चयन प्रक्रिया के बारे में…

इंडियन आर्मी ने 63वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष, 34वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. अक्तूबर 2024 में शुरू होनेवाले इस कोर्स के लिए भारतीय सशस्त्र बल के रक्षा कर्मियों की विधवाएं भी टेक एवं नॉन टेक (नॉन-यूपीएससी) के तहत आवेदन कर सकती हैं. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 21 फरवरी, 2024 तक आवेदन करने का मौका है.

Indian Army SSC Recruitment 2024: कुल पद

कुल पद 381

एसएससी (टेक)-63 पुरुष 350

एसएससी (टेक)-23 महिला 29

एसएससीडब्ल्यू टेक और नॉन-टेक (नॉन यूपीएससी) (रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए) 2

इंजीनियरिंग स्ट्रीम के अनुसार पदों का विवरण जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.

Indian Army SSC Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने अपेक्षित इंजीनियरिंग ब्रांच में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली है या इंजीनियरिंग के डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हैं, आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवारों को 1 अक्तूबर, 2024 तक इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र जमा करना होगा. एसएससी महिला (टेक) के लिए किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक होना चाहिए. एसएससीडब्ल्यू टेक और नॉन-टेक (नॉन यूपीएससी) के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन आवश्यक है.

Indian Army SSC Recruitment 2024: आयु सीमा

एसएससी (टेक) के लिए आवेदन करनेवाले महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की 1 अक्तूबर, 2024 को न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है, यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अक्तूबर 1997 एवं 1 अक्तूबर, 2004 के बीच होना चाहिए. एसएससीडब्ल्यू टेक और नॉन-टेक (नॉन यूपीएससी) (रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए) के अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है.

Indian Army SSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इसके अलावा उम्मीदवारों का मेडिकली फिट होना जरूरी है.

Indian Army SSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Indian Army SSC Recruitment 2024: अंतिम तिथि : 21 फरवरी, 2024.

Indian Army SSC Recruitment 2024: अधिसूचना देखें

https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/DETAILED_NOTIFICATION_FOR_SSC_T_-63.pdf

Exit mobile version