Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में निकली बंपर बहाली, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए Indian Navy ने फरवरी 2022 बैच में AA और SSR के लिए नाविक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 2:23 PM

देश की सेवा करने की चाहत रखने वालों के लिए यहां सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अपरेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के पदों के लिए आवेदनों की घोषणा की है. ध्यान रहे इस पद के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. बैच फरवरी 2022 से शुरू होगा और पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए जरूरी योग्यता

  • सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- कैंडिडेट्स को 60% मार्क्स के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में 12वीं पास होना चाहिए.

  • आर्टिफिसर अपरेंटिस (AA)- इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से साइंस / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

कैंडिडेट्स का जन्म 01 फरवरी 2002 से 31 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 16 अक्टूबर 2021

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2021

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) – उम्मीदवारों को 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान विषय में 12 वीं पास होना चाहिए.

आर्टिफिसर अपरेंटिस (AA) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और भौतिकी और रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान के साथ 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए सैलरी

उम्मीदवारों को डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700-69,100 रुपये दिए जाएंगे.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.

Indian Navy Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version