RRB NTPC Recritment : 35 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा रेलवे भर्ती बोर्ड

कोविड-19 महामारी (Covid19 pandemic) की वजह से नेशनल थर्मल पावर (NTPC) के करीब 35 हजार से अधिक पदों के लिए बाधित भर्ती प्रक्रिया को भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही शुरू करने जा रहा है. हालांकि, इसके लिए लॉकडाउन के पहले ही परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. एनटीपीसी के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.25 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, लेकिन देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 5:21 PM

कोविड-19 महामारी (Covid19 pandemic) की वजह से नेशनल थर्मल पावर (NTPC) के करीब 35 हजार से अधिक पदों के लिए बाधित भर्ती प्रक्रिया को भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही शुरू करने जा रहा है. हालांकि, इसके लिए लॉकडाउन के पहले ही परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. एनटीपीसी के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.25 करोड़ से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, लेकिन देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था.

रेल मंत्रालय ने कहा कि एनटीपीसी की 35,208 भर्तियों के लिए कुल 1,26,30,885 ( यानी 1.25 करोड़ से अधिक) ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे. कोविड-19 महामारी से पहले के हालात में परीक्षा प्रक्रिया की तैयारी तेजी से चल रही थी, लेकिन इस महामारी के प्रसार के बाद यह पूरी प्रक्रिया बाधित हो गयी. भारतीय रेलवे अब भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने जा रही है, क्योंकि स्थिति पहले से अच्छी हुई है.

नयी चुनौतियों का करना पड़ रहा है सामना : रेल मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा हालात में कोविड-19 महामारी की वजह से नयी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी पहले कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था. इनमें अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क पहन कर आना और फिर इससे एक अभ्यर्थी की जगह दूसरे अभ्यर्थी का वेष बदलकर आने की नयी चुनौती से निपटना, परीक्षा केंद्रों पर जमी भीड़ को संभालना, प्रत्येक पाली के बाद परीक्षा केंद्रों की स्वच्छता-सफाई, परीक्षा के निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मानदंडों को लागू करते हुए कोविड-19 की वजह से दो उम्मीदवारों के बीच सामाजिक दूरी के मानदंड लागू करने के लिए एक परीक्षा केंद्र में बुक किए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या में कटौती इत्यादि कई चुनौतियां शामिल हैं.

परीक्षा आयोजित करने की तैयारी तेज कर रहा रेलवे : भारतीय रेलवे कोविड-19 के मौजूदा हालात में सभी मानदंडों का पालन करते हुए 1.25 करोड़ आवेदकों के लिए परीक्षा आयोजित करने और सभी प्रक्रियाओं के निर्धारण के लिए एक कारगर रणनीति तैयार कर रहा है.

कड़ी चुनौतियों के बीच रेल मंत्रालय ने आयोजित की भर्ती प्रक्रिया : रेल मंत्रालय ने महत्वपूर्ण सुरक्षा और परिचालन पदों को भरने का काम सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है, जिसे दुनिया के सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रियाओं में से एक कहा जा सकता है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना (CEN) संख्या 01/2018 के तहत सहायक लोको पायलट (ALP)और तकनीशियनों के संयुक्त रूप से कुल 64,371 पदों के लिए 03.02.2018 से 31.03.2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए कुल 47,45,176 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे.

ऐसे पूरी गयी जांच की प्रक्रिया : चयन की प्रक्रिया में चिकित्सकीय जांच (लोको पायलट के लिए आवश्यक दूर दृष्टि/वर्ण दर्शन (कलर विजन) और सतर्कता की जांच कड़े चिकित्सकीय जांच में से एक मानी जाती है) सहित 3-चरणों वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं और संक्षिप्त सूची में शामिल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ का सत्यापन शामिल था. इन पदों के लिए लगभग 47.45 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे.

चयनित उम्मीदवारों को जल्द नियुक्ति पत्र : चयनित उम्मीदवारों के पैनल ने 64,371 रिक्तियों (27,795 एएलपी,64,371 तकनीशियनों) में से 56,378 उम्मीदवारों (26,968 एएलपी, 28,410 तकनीशियनों) की भर्ती के लिए अनुमोदित किया है. 40,420 उम्मीदवारों (22,223 एएलपी, 18,197 तकनीशियनों) को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं. नये भर्ती किए गए 19,120 उम्मीदवारों (10,123 सहायक लोको पायलट (एएलपी), 8,997 तकनीशियनों) का प्रशिक्षण कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी उपायों से राहत मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा. एएलपी के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया 17 सप्ताह और तकनीशियनों के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया 06 महीने चलेगी.

लॉकडाउन से पहले जारी किए गए थे नियुक्ति पत्र : लॉकडाउन से पहले ही उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे, लेकिन कुछ उम्मीदवार कोरोना महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के कारण कार्यभार ग्रहण नहीं किया. सभी नए चयनित उम्मीदवारों को चरणबद्ध तरीके से नियत प्रक्रिया के अनुसार रेलवे में नियुक्ति दी जाएगी. सभी नव नियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण पूरा करना अनिवार्य है, क्योंकि रेलवे एक परिचालन विभाग है और ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सर्वोपरि है. प्रशिक्षण के दौरान क्लास रूम ट्रेनिंग, फिर फिल्ड ट्रेनिंग और उसके बाद कार्य स्थल पर तैनाती से पहले सक्षमता परीक्षण होगा. क्लास रूम, छात्रावास, पुस्तकालय, प्रशिक्षक इत्यादि की उपलब्धता जैसी क्षमता संबंधी कमियों को देखते हुए प्रशिक्षण को बैच के अनुसार पूरा कराया जाएगा. इसलिए इसे प्रशिक्षण संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए चरणबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा.

जल्द ही शुरू होगी प्रशिक्षण प्रक्रिया : रेल मंत्रालय ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के मानदंडों का पालन करने और इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रकार के प्रशिक्षण को निलंबित कर दिया गया है. जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, प्रशिक्षण प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न हुई. पहले चरण का कंप्यूटर आधारित टेस्ट 424 केंद्रों पर 09.08.2018 से 04.09.2018 तक 11 दिनों में 33 पारियों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 77 फीसदी की रिकॉर्ड उपस्थिति रही, यानी पहले चरण की परीक्षा में 36 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट 21.01.2019 से 23.01.2019 तक तीन दिनों में कई पारियों में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे, जिसमें 13,00,869 (13 लाख से अधिक) उम्मीदवार शामिल हुए थे. दूसरे चरण में लोको पायलट की आवश्यक सतर्कता का आकलन करने के लिए 10.05.2019 और 21.05.2019 को लगभग 2,22,360 उम्मीदवारों हेतु कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी)का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था.

चिकित्सा जांच के लिए आरआरबी को सौंपी गयी थी जिम्मेदारी : आरआरबी को सभी पदों के लिए चिकित्सा जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसे पहले क्षेत्रीय रेलवे करता था. इसके अनुसार, करीब 90,000 उम्मीदवारों (50 फीसदी स्टैंडबाय उम्मीदवारों सहित) के लिए दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा जांच 16.06.2019 से 20.08.2019 तक शुरू हुई. जैसा कि पहले ही बताया गया है कि यह चिकित्सा जांच काफी कड़ी होती है, क्योंकि ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट के लिए गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं होती है.

Also Read: IRCTC News: रेलवे हेल्पलाइन पर 10 दिनों में आये 1.25 लाख से अधिक कॉल, पूछ रहे सिर्फ यही सवाल…

क्षेत्रीय रेलवे को भेज दी गयी है उम्मीदवारों की सूची : उम्मीदवारों की सूची क्षेत्रीय रेलवे को सितंबर 2019 से फरवरी 2020 तक भेज दी गयी थी. चूंकि, एएलपी और तकनीशियन दोनों के लिए सीबीटी सामान्य था, इसलिए उन लोगों के लिए तकनीशियन परिणाम बाद में घोषित कर दिए गए, जो एएलपी के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) पास नहीं कर सके.

1.25 करोड़ से अधिक आवेदन हुए हैं प्राप्त : एएलपी और तकनीशियनों की भर्ती के अलावारेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी- ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट) के कुल 35,208 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं. इन पदों के लिए कुल 1,26,30,885 ( यानी 1.25 करोड़ से अधिक) ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं.

सचेत रहें अभ्यर्थी : उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए आरआरबी एसएमएस और ईमेल के जरिये सूचना देने के साथ ही अपनी वेबसाइट को हमेशा अपडेट करता रहता है. नियुक्ति प्रक्रिया की डेट को जानने के लिए अभ्यर्थियों को अपना फोन, मेल और आरआरबी की वेबसाइट को हमेशा चेक करते रहना पड़ेगा. आरआरबी ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार सोशल मीडिया पर प्रसारित झूठे प्रचार और अफवाहों पर ध्यान दें और आधिकारिक संचार माध्यमों पर ही भरोसा करें.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version