आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के छात्रों को दी गई एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी
आरकेडीएफ विश्विविद्यालय के छात्रों को एक शैक्षिक दौरे के दौरान एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकरी दी गई. एनआईएमटी के डायरेक्टर डॉ पी.पी. चट्टोपाध्याय ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें महत्वपूर्ण जानकरी दी.
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के छात्रों ने शुक्रवार को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (एनआईएमटी), रांची का एक दिवसीय दौरा किया. इसमें डिप्लोमा और बीटेक के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स मौजूद रहे. छात्रों को विस्तृत रूप से फाउंड्री और फोर्ज टेक्नोलॉजी तकनीक के अलावा एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी गई.
Manufacturing के महत्व को समझाया
एनआईएमटी के डायरेक्टर डॉ पी.पी. चट्टोपाध्याय ने छात्रों को बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य manufacturing use के लिए सही प्रोडक्ट बनाना है. उन्होंने बताया कि कच्चे माल को तैयार उत्पादों में बदलना भी इसमें शामिल है. उन्होंने मानव जाति के लिए manufacturing के महत्व को समझाया और विभिन्न प्रकार के advanced manufacturing प्रक्रिया की जानकारी दी.
तुरंत नहीं मिलती सफलता, अनुशासित रूप से कार्य करना जरूरी
उन्होंने छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि हर दिन निरंतरता के साथ किये जाने वाले छोटे अनुशासित कार्य समय के साथ धीरे-धीरे बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. सफलता आमतौर पर तुरंत नहीं मिलती यह एक यात्रा है. इसलिए एक ऐसी दिनचर्या चुनें जिन्हें आप बनाए रख सकते हैं.
तकनीकी प्रशिक्षण को गति देने के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम
मौके पर डॉ राजीव रंजन, डॉ एम.डी. यूसुफ अख्तर, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची तथा, डॉ ममता शर्मा, मिस्टर सुब्रतो (एनआईएमटी) इत्यादि मौजूद थे. आरकेडीएफ के कुलपति ने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है. कुलसचिव, ने कहा कि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके.