Loading election data...

Sarkari Naukri, Intelligence Bureau Recruitment 2020: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय के अंतर्गत निकाली रिक्तियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया

Intelligence Bureau Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Sarkari Naukri 2020: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने गृह मंत्रालय (MHA) के तहत सिक्योरिटी ऑफिसर, अकाउंटेंट, जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी, एमटीएस एवं विभिन्न वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आईबी भर्ती अधिसूचना 2020 जारी की है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय) द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2020 के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस खुफिया विभाग भर्ती 2020 के तहत कुल 292 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. निम्नवत रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 9:31 PM

Intelligence Bureau Recruitment 2020: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने गृह मंत्रालय (MHA) के तहत सिक्योरिटी ऑफिसर, अकाउंटेंट, जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी, एमटीएस एवं विभिन्न वैकेंसी रिक्रूटमेंट हेतु आईबी भर्ती अधिसूचना 2020 जारी की है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (गृह मंत्रालय) द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2020 के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. इस खुफिया विभाग भर्ती 2020 के तहत कुल 292 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. निम्नवत रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर की जाएगी.

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आईबी भर्ती 2020 के लिए ऑफिसियल अधिसूचना में दिए गए निर्धारित आवेदन पत्र के माध्यम से 19 अगस्त 2020 तक ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है. इस IB इंटेलिजेंस ब्यूरो रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव और अन्य पात्रता की स्थिति निम्नवत दिए गए भर्ती अधिसूचना में उपलब्ध है.

Intelligence Bureau Recruitment 2020:

  • मंत्रालय का नाम : गृह मंत्रालय, भारत सरकार

  • भर्ती का नाम : खुफिया विभाग भर्ती 2020.

  • अधिसूचना संख्या : No. 1/Estt (G-3)/2020(Cir)-899.

  • रिक्तियों की कुल संख्या : 292 पद

  • नौकरी का प्रकार : सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स

  • रोजगार का प्रकार : संविदा जॉब्स (अवशोषण / प्रतिनियुक्ति)

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2020 तक

  • आवेदन करने का तरीका : ऑफलाइन

  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.mha.gov.in

  • नौकरी का स्थान : नई दिल्ली

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान

  • उप निदेशक/ टेक 02 पे मैट्रिक्स में लेवल ए – 13

  • वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी – 02

  • पुस्तकालय और सूचना अधिकारी – 01

  • सुरक्षा अधिकारी – 06

  • उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी / टेक – 10

  • सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-I एग्जीक्यूटिव – 54

  • सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-II एग्जीक्यूटिव – 55

  • सहायक सुरक्षा अधिकारी (टेक्निकल) – 12

  • सहायक सुरक्षा अधिकारी (सामान्य) 10

  • निजी सहायक 10

  • अनुसंधान सहायक 01

  • महिला स्टाफ नर्स 01

  • देख भाल करने वाला 04

  • जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारी 50

  • सुरक्षा सहायक (मोटर परिवहन) 15

  • हलवाई कम कुक -11

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (गनमैन) 24

  • पदों का कुल योग 292 पद

IB इंटेलिजेंस ब्यूरो रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/ संस्थान से 10 वीं / 12 वीं / स्नातक /मास्टर डिग्री / डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. पद वार शैक्षणिक अर्हता की अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें.

  • आयु सीमा : उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

  • राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

  • IB चयन प्रक्रिया : इस आईबी भर्ती 2020 (IB Bharti 2020) में उपर्युक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार / कौशल परीक्षा और सम्बंधित क्षेत्र में अनुभव के आधार पर किया जायेगा.

  • आवेदन शुल्क : कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Intelligence Bureau Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करें :

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार खुफिया विभाग भर्ती 2020 ( Intelligence Bureau Bharti 2020 ) के लिए आईबी भर्ती अधिसूचना 2020 में प्रकाशित निर्धारित आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक अभिलेखों / प्रमाण पत्रों के साथ निम्नलिखित पते पर दिनांक 19 अगस्त 2020 तक भेज सकते है.

डाक का पता : संयुक्त उप निदेशक / जी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू चाम, नई दिल्ली -21.

Intelligence Bureau Recruitment 2020 (महत्वपूर्ण तिथियां) :

  • आईबी भर्ती 2020 अधिसूचना जारी होने की तिथि : 20 जून 2020.

  • ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2020.

Next Article

Exit mobile version