ग्लोबलाइजेशन के बाद दुनिया भर के देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं. डिजिटलाइजेशन के बाद इंटरनेशनल बिजनेस में और तेजी से इजाफा हुआ है. इसके साथ ही इंटरनेशनल बिजनेस के पेशेवरों के लिए मौके भी बढ़े हैं. आप अगर ग्रेजुएशन के बाद इंटरनेशनल बिजनेस (आईबी) में एमबीए कर लेते हैं, तो मल्टीनेशनल कंपनियों, इंटरनेशनल बैंक, इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनियों में अच्छा पैकेज हासिल कर सकते हैं.
भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाली डीम्ड यूनिवर्सिटी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) ने इंटरनेशनल बिजनेस (आईबी) के दो वर्षीय एमबीए (ऑनलाइन) प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आईआईएफटी के दिल्ली एवं कोलकाता कैंपस में संचालित होने वाला एमबीए (आइबी) एक छह-तिमाही का मैनेजमेंट प्रोग्राम है.
मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम 55 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 50 प्रतिशत) अंकों के साथ ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. इसके साथ ही कम से कम तीन वर्ष का मैनेजेरियल वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. कोर्स में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक फैकल्टी कमेटी सभी आवेदनों की समीक्षा करेगी और उम्मीदवारों को उनकी योग्यता व कार्यानुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगी. शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरेक्शन/ इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
-
आईआईएफटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
-
अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2022.
-
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 2000 रुपये (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 1000) रुपये का भुगतान करना होगा.
-
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://docs.iift.ac.in/pilotweb/omba/brochure.pdf
रिपोर्ट- प्रीति सिंह परिहार