Loading election data...

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल में 473 अपरेंटिस पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 473 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

By Nutan kumari | January 22, 2024 9:04 AM

IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) विभिन्न ट्रेडों के तहत 473 अपरेंटिस रिक्तियों के लिए भर्ती करने जा रहा है. योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी है. ट्रेडों में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टीएंडआई, मानव संसाधन, अकाउंट्स/फाइनेंस और डेटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य शामिल हैं.

आयु सीमा (Age Limit)

जो उम्मीदवार 12 जनवरी को कम से कम 18 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं हैं, वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) की होगी. जिसमें एक सही विकल्प के साथ 4 विकल्प होंगे. उम्मीदवार को सही विकल्प चुनना होगा.

परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा में कुल अंक 100 होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जिसमें गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा. बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे.

योग्यता

तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल: उम्मीदवारों के पास सरकार से इंजीनियरिंग के निम्नलिखित विषयों में से किसी में तीन साल (या न्यूनतम एक वर्ष की अवधि/10+2 के आईटीआई के बाद पार्श्व प्रवेश के माध्यम से दो साल) का पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए. मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय:

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग

  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट https://plapps. Indianoilpipelines.in/ पर जाएं

  • उम्मीदवार सबसे पहले IOCL वेबसाइट पर पंजीकरण करें

  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें

Also Read: JSSC CGL Admit Card 2024: जारी हुआ झारखंड सीजीएल का एडमिट कार्ड, यहां से चेक करें एग्जाम सेंटर

Next Article

Exit mobile version